Basant Panchami को करें इन खास पारंपरिक पीले पकवानों के साथ सेलिब्रेट
punjabkesari.in Wednesday, Jan 18, 2023 - 05:44 PM (IST)

हर साल वसंत पंचमी का त्योहार माघ मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाया जाता है। इसी दिन से वसंत ऋतु भी शुरु हो जाती है। इस साल 26 जनवरी को वसंत पंचमी का त्योहार मनाया जा रहा है। इस दिन विशेष पीले कपड़े और पीले खाद्द पदार्थों को बनाने की भी परंपरा रही है। वसंत पंचमी के मौके पर घरों में पारंपरिक फूड डिशेस भी बनाई जाती है। आज हम आपको कुछ ऐसी ही पारंपरिक फूड डिशेस के बारे में बताने जा रहे हैं.....
मीठे या पीले चावल
बसंत पंचमी पूजा में प्रसाद के लिए मीठे चावल बनाना बेस्ट है। इन चावल में शक्कर, केसर, लौंग, इलायची, दालचीनी और ड्राई फ्रूट्स एड करके अच्छा पीला भोग बन सकता है।
नमकीन या मीठी खिचड़ी
पीली डिश में खिचड़ी, बहुत ही ईजी और टेस्टी ऑप्शन है। आप वेजिटेबल खिचड़ी के साथ प्लेन बटर खिचड़ी भी बना सकते हैं। शक्कर या गुड डालकर आप मीठी खिचड़ी भी अच्छी लगती है।
मीठी या फीकी बूंदी
आप मीठी बूंदी का प्रसाद बना सकते हैं। साथ ही बूंदी के लड्डू भी पूजा में काफी अच्छे रहेत हैं।
केसर फिरनी
डेजर्ट में केसर फिरनी बहुत ही टेस्टी लगती है। दूध से बनने वाली इस मिठाई को आप ड्राई फ्रूट्स, चांदी और केसर डालकर आसानी से घर पर बना सकते हैं।
खांडवी
स्नैक्स के तौर पर आप पीली खांडवी बना सकते हैं। बेसन से बनी खांडवी को रोल करके कढ़ी पत्ते और जीरे से फ्राई करने पर बेहतरीन टेस्ट आता है।
रस मलाई
मीठी रसभरी रस मलाई को आप बड़े चाव से खा सकते हैं। छैना और रबड़ी को मिलाकर बहुत टेस्टी रसमलाई बन सकती है। आप रेडीमेड रसगुल्ला और कन्डेंस्ड मिल्क का यूज करके 15 मिनट में भी रस मलाई बना सकते हैं।
कढ़ी पकोड़ा
बसंत पंचमी पर लंच या डिनर में कढ़ी पकोड़ा कुक कर सकते हैं। सिंपल कढ़ी में कुछ पकोड़े फ्राई कर डाल दें और एन्जॉय करें। आप इसे चावल या रोटी के साथ भी खा सकते हैं।
बेसन लड्डू
घर पर बने बेसन के लड्डू सबके फेवरेट होते हैं। आप सॉफ्ट बेसन में काजू और बादाम दोनों एड करके रोल कर सकते हैं।
केसर पूरी
केसर के लजीज फ्लेवर वाली पूरी, बनाने में भी आसान है और स्वाद में तो इसका कोई तोड़ ही नहीं है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
J&K: अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा को लेकर गृह मंत्रालय की अहम बैठक आज, IB-RAW के अधिकारी भी रहेंगे मौजूद

Recommended News

Lucknow News: आज से शुरू होगा सपा का दूसरा प्रशिक्षण शिविर, अखिलेश समेत शिवपाल यादव संभालेंगे मोर्चा

Astro Tips for cutting nails: इस दिन नाखून कांटना होता है बहुत शुभ, बना रहता है Good luck

Upay To Get Maa Lakshmi Blessing: अपनी दिनचर्या में करें थोड़ा बदलाव, महालक्ष्मी खुद चलकर आएंगी आपके द्वार

Robbery: रक्षा मंत्रालय के कर्मचारी का बैग चोरी, लाखों के गहने और कैश लेकर जा रही था मायके