चेहरे की ड्राईनेस और फाइन लाइन्स रहेगी दूर, इस्तेमाल करें गाजर से बने ये 3 Facepacks

punjabkesari.in Monday, Dec 26, 2022 - 04:31 PM (IST)

सर्दियों में स्किन बहुत ड्राई होने लगती है जिसके कारण चेहरा काफी डल दिखाई देता है। इसके अलावा चेहरे का ग्लो भी चला जाता है। रुखापन त्वचा पर बढ़ने से रंग भी काला नजर आता है, चेहरे के रुखेपन को दूर करने के लिए महिलाएं कई तरह की क्रीम और लोशन का भी इस्तेमाल करती हैं लेकिन फिर भी त्वचा डल ही दिखाई देती है। ऐसे में आप चेहरे की रंगत बढ़ाने के लिए त्वचा पर गाजर से बने फेसपैक का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं इनके बारे में...

रुखेपन के लिए गाजर और शहद का फेसपैक 

सामग्री 

गाजर - 3
नींबू का रस - 1 चम्मच 
शहद - 2 चम्मच 

PunjabKesari

कैसे करें इस्तेमाल?

. सबसे पहले आप गाजर को छोटे टुकड़ों में काट लें। फिर इन टुकड़ों को 5 मिनट तक उबालें। 
. उबालने के बाद गाजर को कटोरी में निकलकर मैश कर लें। मैश करके मिश्रण में नींबू का रस और शहद मिलाएं। 
. सारी चीजों को अच्छे से मिक्स करके चेहरे और गर्दन पर 10-15 मिनट के लिए लगाएं। 
. तय समय के बाद चेहरा गुनगुने पानी से धो लें। 

फाइन लाइन्स के लिए खीरे और गाजर का फेसपैक 

सामग्री 

गाजर का रस - 5-6 चम्मच 
खीरे का पेस्ट - 2 चम्मच 
मलाई - 1/2 चम्मच 

PunjabKesari

कैसे करें इस्तेमाल? 

. सबसे पहले आप गाजर और खीरे को मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। 
. फिर पेस्ट में मलाई मिलाएं। सारी चीजों को अच्छे से मिलाएं और चेहरे पर 5-10 मिनट के लिए लगाएं। 
. तय समय के बाद चेहरा नॉर्मल पानी से धो लें। 
. चेहरे का रुखापन दूर होने के साथ-साथ त्वचा की फाइन लाइन्स भी दूर होंगी। 

ग्लोइंग स्किन के लिए गाजर और बेसन का फेसपैक 

सामग्री 

बेसन - 1 चम्मच 
हल्दी - 1 चुटकी 
दही - 1 चम्मच 

PunjabKesari

कैसे करें इस्तेमाल? 

. सबसे पहले एक बर्तन में बेसन, हल्दी और दही डालें। 
. सारी चीजों को अच्छे से मिक्स करके चेहरे और गर्दन पर 5-10 मिनट के लिए लगाएं। 
. तय समय के बाद चेहरा सादे पानी से धो लें। इस पैक पर निखार भी आएगा। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

palak

Recommended News

Related News

static