जलने पर अपनाएं ये तरीका, नहीं पड़ेगा निशान

punjabkesari.in Friday, Aug 05, 2016 - 03:04 PM (IST)

कई बार किचन में काम करते समय शरीर का कोई हिस्सा जल या झूलस जाता है। एेसे में डॉक्टरी सहायता लेने के लिए टाइम लग जाता है लेकिन अाप डॉक्टरी की सहायता लेने से पहले घर पर ही इसका उपचार कर सकते है। 
 
जलने का उपचार 
 
इस स्थिति में थोड़े से पानी में चायपत्ती को उबाल कर ठंडा होने दें। फिर इस को छान लें। एक साफ कपड़ा या रूई लेकर इसको चायपत्ती के पानी में डुबो कर जली हुई त्वचा पर रखें। फिर थोड़ी-थोड़ी देर बाद पट्टी को बदलते रहे। इस तरीके के इस्तेमाल करने से ना तो फफोले नहीं पड़ते और ना ही त्वचा पर जले का निशान रहता है।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static