डिप्रेशन से लेकर पेट संबंधी कई समस्याओं का समाधान है लौकी, नवरात्रि व्रत में जरूर करें डाइट में शामिल
punjabkesari.in Friday, Apr 12, 2024 - 11:24 AM (IST)
नवरात्रि का व्रत शुरू हो चुके हैं। ऐसे में लोग माता की आराधना करते हुए 9 दिन का व्रत रखते हैं। इस लंबे व्रत में सिर्फ कुछ ही चीजें खा सकते हैं। तो इस दौरान अपने सेहत का ज्यादा ख्याल रखने की जरूरत है ताकि शरीर को भरपूर पोषण मिले। वैसे तो लौकी का नाम सुनते ही लोग मुंह बनाते हैं, लेकिन ये सेहत के लिए बहुत फायदेमंद है और व्रत में इसे खाया जा सकता है। लौकी से शरीर के इलेक्ट्रोलाइट बैलैंस होते हैं और शरीर को भरपूर ऊर्जा भी मिलती है। चलिए आपको बताते हैं व्रत में लौकी खाने के फायदे...
शरीर को मिलती हैं ठंडक
लौकी का जूस आपके शरीर में ठंडक बनाए रखता है और गर्मियों में व्रत के दौरान dehydration न हो, इसलिए इसे अपनी डाइट में शामिल करें। गर्मियों में पसीना भी बहुत आता है तो लौकी का जूस इसकी भरपाई करता है। इसलिए नियमित रूप से लौकी का जूस पीएं।
होता है वेट लॉस
जो लोग अपना वेट लॉस करना चाहते हैं उन्हें भी लौकी का सेवन करना चाहिए। इसमें भरपूर मात्रा में फाइबर होता है, जिससे लंबा समय तक पेट भरा रहता है। वहीं इसमें कैलोरी की मात्रा भी कम होती है, जिससे शरीर की चर्बी कम होती है। हीं इसमें विटामिन सी, विटामिन बी, विटामिन के, विटामिन ए, विटामिन ई, आयरन, फोलेट, पोटेशियम और मैंगनीज जैसे आवश्यक विटामिन और मिनरल्स पाए जाते हैं। यह सभी पोषक तत्व वेट लॉस जर्नी को आसान बना देते हैं।
स्ट्रेस होता है कम
लौकी में भरपूर मात्रा में कोलीन होता है जो दिमाग को लाइट रखता है। इससे तनाव, डिप्रेशन और अन्य मेंटल डिसऑर्डर की समस्या कम होती है। ये मूड स्विंग्स को भी रोकता है।
पाचन तंत्र रहता है हेल्दी
व्रत के दौरान अचानक से हुए खान- पान में बदलाव के चलते कई बार लोगों में कब्ज, डायरिया जैसी कई सारी पेट संबंधी समस्याएं हो सकती है। ऐसे में लौकी के रस कब्ज और डायरिया जैसी समस्याओं से राहत दिलवाते हैं। लौकी में मौजूद 98 प्रतिशत पानी और फाइबर पाचन तंत्र को साफ करता है।
बालों और स्किन होती है ग्लोइंग
हेल्थ के अलावा ये ब्यूटी प्रॉब्लम्स का भी solution है। लौकी का जूस एक प्राकृतिक क्लींजर है जो शरीर के टॉक्सिक पदार्थों को बाहर निकालने में मदद करता है। लौकी के रस को सिर पर लगाने से हेयर फॉल कम होता है। वहीं इसके सेवन से स्किन पर नेचुरल ग्लो आता है।
ऐसे करें लौकी को नवरात्रि में अपनी डाइट में शामिल
लौकी को व्रत के समय खाया जा सकता है। इसे आप जूस, हलवे या रायते के रूप में अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं।