Boman Irani ने घटाया 30 किलो वजन, जानिए 60 के बाद weight loss करने के टिप्स

punjabkesari.in Tuesday, Oct 10, 2023 - 09:48 AM (IST)

बॉलीवुड एक्टर बोमन ईरानी अपनी लाजवाब आदकारी के लिए जाने जाते हैं। उनकी फिट बॉडी देखकर शायद ही उनकी उम्र का अंदाजा हो। आपको बता दें वो पूरे 63 साल के हैं। उसके बाद भी हाल ही में उन्होंने अपने एक प्रोजेक्ट  "महात्मा वर्सेस गांधी" के लिए करीब 30 किलो का वजन कम किया है। उन्होंने अपने इंस्टा पर एक फोटो पर शेयर करते हुए इसकी जानकारी दी। इस उम्र में भी किलो तक वजन कम करके सब को हैरान कर दिया। इससे उन्होंने ज्यादा उम्र के लोग को वजन कम करने के लिए प्रेरित किया है। आइए जानते हैं एक्सपर्ट्स से 60 प्लस होने पर किस तरह से वजन किया जा सकता है, जिससे कोई side-effect ना हो....

PunjabKesari

60 के बाद वजन के कम करने के लिए उपयोगी टिप्स...

स्वास्थ्य पर दें ध्यान

एक्सपर्टस का कहना है कि उम्र के साथ मांसपेशियों, अंग के टिश्यू या बोन डेंसिटीज कम होने का खतरा रहता है, इसलिए उम्र बढ़ने पर एक्सरसाइज करना बंद न करें। वहीं आपका मेटाबॉलिज्म आपके शरीर के फैट को तेजी से कम कर सकता है। ऐसे में आपको अपने स्वास्थ्य की स्थितियों और उन्हें नियंत्रित करने से पहले ध्यान देना होता है।

PunjabKesari

एक्सरसाइज को बनाएं लाइफस्टाइल का हिस्सा

शरीर के सारे अंग अच्छे से काम करें, इसलिए एक्सरसाइज को अपनी लाइफस्टाइल का जरूरी हिस्सा बनाएं, इससे आपके शरीर का मेटाबॉलिज्म बेहतर होगा और जल्दी से कैलरी बर्न होती है। इससे आपको मोटापे से जल्दी छुटाकारा मिलेगा।

डाइट का रखें ख्याल

वजन घटाने के लिए हेल्दी प्रोटीन से भरपूर डाइट लेना बहुत जरूरी है। इसके साथ ही शुगर और ज्यादा ऑयली खाने से दूर रहें।

PunjabKesari

भरपूर नींद भी है जरूरी

वजन घटाने के लिए भरपूर नींद लेनी भी बहुत जरूरी है क्योंकि भूख और मेटाबॉलिज्म को प्रभावित करने वाले हार्मोन को कंट्रोल करता है। 60 से ज्यादा उम्र के लोगों को 7 से 8 घंटे की नींद लेनी चाहिए। इसके लिए वह दिन में भी सो सकते हैं। 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Charanjeet Kaur

Related News

static