DDLJ का ग्रीन लहंगा से लेकर ऐश्वर्या की कान्स वाली साड़ी तक,मनीष मल्होत्रा के आउटफिट्स ने दिल्ली में बिखेरा जादू
punjabkesari.in Sunday, Jul 27, 2025 - 10:47 AM (IST)

नारी डेस्क: दिल्ली में चल रहे 'इंडिया कॉउचर वीक' में मशहूर फैशन डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा ने एक बार फिर साबित कर दिया कि क्यों उन्हें बॉलीवुड का सबसे पसंदीदा डिज़ाइनर कहा जाता है। इस बार उनके शो में उनके कई मशहूर और यादगार डिज़ाइन्स को दिखाया गया, जिनमें काजोल, करीना और ऐश्वर्या जैसे सितारों द्वारा पहने गए आइकॉनिक आउटफिट्स शामिल थे।
कहां हुआ फैशन शो?
दिल्ली के ताज पैलेस होटल में हर साल होने वाले इंडिया कॉउचर वीक में इस बार मनीष मल्होत्रा ने पांच साल बाद वापसी की। इस फैशन शो में उन्होंने अपने पुराने और यादगार डिज़ाइन्स के साथ-साथ कुछ नए आउटफिट्स को भी रैंप पर पेश किया।
मनीष मल्होत्रा के आइकॉनिक आउटफिट्स जो शो में दिखाए गए
DDLJ का ग्रीन लहंगा : काजोल ने फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ के मशहूर गाने ‘मेहंदी लगा के रखना’ में जो हरा लहंगा पहना था, उसे शो में फिर से दिखाया गया।
करीना का पिंक शरारा :‘कभी खुशी कभी ग़म’ के सुपरहिट गाने ‘बोले चूड़ियां’ में करीना कपूर का गुलाबी शरारा भी शो का हिस्सा बना।
ऐश्वर्या की कान्स वाली साड़ी : हाल ही में ऐश्वर्या राय ने कान्स फिल्म फेस्टिवल में जो रॉयल व्हाइट बनारसी साड़ी पहनी थी, उसे भी यहां पेश किया गया।
ये भी पढ़ें: अवनीत कौर की Wimbledon ड्रेस पर मचा विवाद, इंटरनेट पर ट्रोलिंग का शिकार
रेखा का कस्टम ड्रेस : शो में वोग फोटोशूट के लिए तैयार किया गया रेखा का कस्टम आर्काइव आउटफिट भी दर्शकों का ध्यान खींचता नजर आया।
इंडिया कॉउचर वीक क्या है?
इंडिया कॉउचर वीक भारत का एक प्रमुख फैशन इवेंट है, जिसमें देश के जाने-माने फैशन डिज़ाइनर्स अपने कलेक्शन को प्रदर्शित करते हैं। इसका उद्देश्य भारतीय डिज़ाइनरों को एक बड़ा मंच देना है, जिससे उन्हें देश-विदेश में पहचान मिल सके।
इस फैशन वीक में क्या खास होता है?
यहां हाई-एंड, लक्जरी, कस्टम-मेड और ट्रेडिशनल आउटफिट्स का अनोखा संगम देखने को मिलता है। सब्यसाची, अबु जानी-संदीप खोसला, मनीष मल्होत्रा जैसे बड़े नाम हर साल इसमें हिस्सा लेते हैं।
मनीष की वापसी ने छोड़ी खास छाप 5 साल बाद जब मनीष मल्होत्रा ने इंडिया कॉउचर वीक में वापसी की, तो उन्होंने यह साबित कर दिया कि फैशन में उनका नाम क्यों सबसे ऊपर है। उनके शो में बीते वर्षों की यादों के साथ-साथ आज के ट्रेंड्स का भी शानदार मेल दिखा।