होली बीच में छोड़ अयान मुखर्जी का सहारा बने रणबीर, दोस्त के पिता की अर्थी को  दिया कंधा

punjabkesari.in Saturday, Mar 15, 2025 - 10:34 AM (IST)

नारी डेस्क:  निर्देशक अयान मुखर्जी के पिता, दिग्गज अभिनेता देब मुखर्जी का शुक्रवार सुबह 83 साल की उम्र में निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार मुंबई के जुहू इलाके में पवन हंस श्मशान घाट पर किया गया। समारोह में हिंदी फिल्म जगत के कई सदस्य शामिल हुए। बॉलीवुड सुपरस्टार रणबीर कपूर, जो अयान के सबसे अच्छे दोस्त हैं देब मुखर्जी के अंतिम संस्कार के दौरान अर्थी को कंधा देने के लिए आगे आए। अंतिम संस्कार की तस्वीरों में सफेद कपड़े पहने रणबीर समर्थ-मुखर्जी परिवार और अपने करीबी दोस्त के साथ उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि देने शामिल हुए।

PunjabKesari
रणबीर अपनी पत्नी आलिया के जन्मदिन और होली समारोह को बीच में छोड़कर दिवंगत अभिनेता को अंतिम श्रद्धांजलि देने के लिए शहर लौट आए दिग्गज अभिनेत्री जया बच्चन को भी उनके घर देखा गया। बॉलीवुड के कई सितारे करण जौहर, सुपरस्टार ऋतिक रोशन और दिग्गज पटकथा लेखक सलीम खान भी समारोह में नजर आए। देब मुखर्जी का जन्म 1941 में कानपुर में हुआ था, उनकी मां सतीदेवी अशोक कुमार, अनूप कुमार और किशोर कुमार की इकलौती बहन थीं। अभिनेता जॉय मुखर्जी और फिल्म निर्माता शोमू मुखर्जी, जिन्होंने बॉलीवुड स्टार तनुजा से शादी की उनके भाई थे। दिवंगत अभिनेता ने दो बार शादी की थी। उनकी पहली शादी से उनकी बेटी सुनीता की शादी निर्देशक आशुतोष गोवारिकर से हुई है। अयान उनकी दूसरी शादी से उनके बेटे हैं। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Nari (@nari.kesari1)


दिग्गज अभिनेता ने 'मैं तुलसी तेरे आंगन की', 'बातों बातों में', 'जो जीता वही सिकंदर', 'कमीने' और अन्य फिल्मों में काम किया है। देब मुखर्जी ने 1960 के दशक में 'तू ही मेरी जिंदगी' और 'अभिनेत्री' जैसी फिल्मों में छोटी भूमिकाओं के साथ अपना करियर शुरू किया। उन्होंने अभिनय जारी रखा और 'दो आंखें' और 'बातों बातों में' जैसी बड़ी फिल्मों में नज़र आए। हालांकि, देब को अपने भाई जॉय मुखर्जी जैसी सफलता पाने के लिए संघर्ष करना पड़ा। इसके बाद उन्होंने 'जो जीता वही सिकंदर' और 'किंग अंकल' जैसी फिल्मों में सहायक भूमिका निभाईं। उनकी आखिरी स्क्रीन उपस्थिति 2009 में विशाल भारद्वाज की 'कमीने' में एक कैमियो थी। 'जो जीता वही सिकंदर' में, जो भारतीय सिनेमा की सबसे बेहतरीन आने वाली उम्र की खेल फिल्मों में से एक है, उन्होंने राजपूत कॉलेज के खेल कोच की भूमिका निभाई। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Related News

static