सोनाक्षी सिन्हा की 12 बेस्ट इंडो-वैस्टर्न ड्रैसेज
punjabkesari.in Tuesday, Jun 02, 2020 - 05:43 PM (IST)

अगर आप अपना वॉर्डरोब लेटेस्ट ड्रैजेस से अपडेट करने की सोच रही हैं तो इंडो-वेस्टर्न ड्रैसेज इन दिनों खूब ट्रैंड में है। इनका आइडिया आपको बी-टाउन की जानी-मानी एक्ट्रेस से मिल सकता है। बात अगर इस समय की सुर्खियों में बनी एक्ट्रेस की करें तो इन दिनों सोनाक्षी सिन्हा अपनी अपकमिंग फिल्म कलंक के प्रमोशन स्टाइल को लेकर चर्चा में है।
सोनाक्षी को प्रमोशन के दौरान डिजाइनर इंडो-वेस्टर्न ड्रैसेज में स्पॉट किया जा रहा है। अगर आप भी इंडो-वेस्टर्न पहनने की शौकीन है तो सोनाक्षी की इन लेटेस्ट ड्रैसेज से टिप्स ले सकती हैं जो आपको किसी भी ओकेशन में बेस्ट दिखाने में मदद करेंगी। चलिए देखते है सोनाभी सिन्हा की 12 बेस्ट इंडो-वेस्टर्न ड्रैसेज।
हाल ही में वह Super Dancer Chapter 3 के सेट अपनी फिल्म को प्रमोट करने पहुंचे जहां उन्होंने डिजाइनर Anamika Khanna की फ्लोरल प्रिंटेड इंडो-वैस्टर्न ड्रैस पहनी। सोनाभी ने व्हाइट क्रॉप ब्लाउज के साथ प्रिंटेड शरारा स्टाइल फ्लेयर्ड पेंट पहनी जिसके साथ उन्होंने डस्टर जैकेट कैरी की। सोनाक्षी ने खूबसूरत नेकपीस, लाइट मेकअप और न्यूड लिपस्टिक के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया जो उन्हें स्टनिंग दिखा रहे थे।
सोनाक्षी सिन्हा की यह यैलो प्रिटेंड इंडो-वैस्टर्न ड्रैस आप अपनी किसी भी फ्रेंड या कजिन की मेहंदी या संगीत सेरेमनी पर ट्राई कर सकती हैं।
फ्रेंड की रिसेप्शन पार्टी में पहनकर जाने के लिए सोनाक्षी की यह इंडो-वेस्टर्न साड़ी बेस्ट ऑप्शन है।
धोती के साथ क्रॉप टॉप व डस्टर जैकेट स्टाइल श्रग भी आपको बेस्ट इंडो-वेस्टर्न लुक देगा।
कूलाट्स पेंट के साथ क्रॉप ब्लाउज और मैचिंग श्रग भी आप अपनी फ्रेंड की शादी में पहनकर जा सकती हैं।
साड़ी में वेस्टर्न टच चाहती हैं तो सोनाक्षी सिन्हा की यह रैड इंडो-वेस्टर्न स्टाइल साड़ी कैरी कर सकती हैं।
आप चाहे तो पेंटस्टाइल साड़ी के साथ लॉन्ग इम्ब्रॉयडर्ड जैकेट भी अपना अलग स्टाइल स्टेटमेंट दिखा सकती हैं।
फ्लोरल प्रिंटेड धोती सलवार के साथ क्रॉप टॉप व मैचिंग लॉन्ज जैकेट भी आपको इंडो-वेस्टर्न लुक देगी।
डिफरैंट स्टाइल में साड़ी कैरी करना चाहती है तो सोनाक्षी का यह लुक ट्राई करें।
कैजुअल लुक के लिए सोनाक्षी सिन्हा की तरह वेस्टर्न स्टाइल कुर्ती के साथ प्लाजो कैरी करें।
सोनाक्षी की यह ब्लब गाउन स्टाइल साड़ी भी बेस्ट लुक देगी।
लहंगे में वेस्टर्न टच चाहती हैं तो केप स्टाइल ब्लाउज कैरी करें।