विद्या बालन से लेकर जान्हवी कपूर तक बॉलीवुड डीवाज का सफेद साड़ी में ट्रेडिशनल चार्म

punjabkesari.in Wednesday, Jan 14, 2026 - 02:32 PM (IST)

नारी डेस्क: पोंगल पर पहनी जानेवाली सफ़ेद साड़ी न सिर्फ दक्षिण भारतीय संस्कृति की पहचान है, बल्कि बॉलीवुड की कई अदाकाराओं के फेस्टिव स्टाइल का भी अहम हिस्सा भी है। फसलों के उत्सव का प्रतीक पोंगल में सफ़ेद साड़ी नई शुरुआत, समृद्धि और शुद्धता का प्रतीक मानी जाती है। गोल्ड बॉडर्र वाली कॉटन या सिल्क साड़ी इस त्योहार को और भी खास बना देती है। सादगी, शुद्धता और एलिगेंस का प्रतीक बनी सफ़ेद साड़ी को साड़ी क्वीन विद्या बालन से लेकर जाह्नवी कपूर, कृति खरबंदा, कंगना रनौत और कृति सेनन ने अपने-अपने अंदाज़ में खूबसूरती से कैरी किया है। 

PunjabKesari
विद्या बालन सफ़ेद साड़ियों की सबसे बड़ी एंबेसडर कही जा सकती हैं। गोल्डन बॉडर्र वाली कांजीवरम या कॉटन साड़ी में उनका ग्रेस और आत्मविश्वास पोंगल की भावना को पूरी तरह दर्शाता है। उनका यह लुक हर उम्र की महिलाओं के लिए इंस्पिरेशन है। 
PunjabKesari

कंगना रनौत का सफ़ेद साड़ी लुक उनकी शख़्सियत की तरह ही दमदार और क्लासी होता है। हैंडलूम सफ़ेद साड़ी, मिनिमल मेकअप और पारंपरिक ज्वेलरी के साथ कंगना का अंदाज़ पोंगल जैसे सांस्कृतिक त्योहार के लिए एकदम परफेक्ट लगता है। 
PunjabKesari

जाह्नवी कपूर ने कई मौकों पर सफ़ेद साड़ी को यंग और फ्रेश अंदाज़ में कैरी किया है। सटल मेकअप, स्लीक हेयरस्टाइल और लाइट ज्वेलरी के साथ उनका लुक पोंगल पर मॉडर्न-ट्रेडिशनल का खूबसूरत बैलेंस पेश करता है। 

PunjabKesari
कृति सेनन, सफ़ेद साड़ी में सादगी और ग्लैमर का परफेक्ट कॉम्बिनेशन हैं। क्लीन ड्रेप, स्टेटमेंट ईयररिंग्स और कॉन्फिडेंट पोश्चर के साथ उनका लुक फेस्टिव फैशन को एक कंटेम्पररी अपील देता है।

PunjabKesari

 कृति खरबंदा का सफ़ेद साड़ी लुक बेहद सॉफ्ट और एलिगेंट नज़र आता है। हल्का मेकअप और नैचुरल एक्सप्रेशन के साथ उनका यह अंदाज़ पोंगल के शांत और पॉज़िटिव माहौल से पूरी तरह मेल खाता है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Related News

static