INDvsNZ: सेमिफाइनल देखने पहुंचा पूरा बॉलीवुड, कोई बच्चे तो कोई पति संग आया नजर
punjabkesari.in Wednesday, Nov 15, 2023 - 07:06 PM (IST)
क्रिकेट विश्व कप 2023 इंटरनेशनल टूर्नामेंट में आज पहला सेमीफाइनल भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुंबई के वानखंडे स्टेडियम में हो रहा है। पूरी दुनिया की नजर आज मैच पर टिकी है। जब सारी दुनिया की नजरें मैच पर टिकी हैं तो बॉलीवुड सेलेब्स कैसे पीछे रह सकते हैं। ऐसे में वानखंडे स्टेडियम में कई बॉलीवुड और टीवी स्टार्स भी मौजूद हैं। ससुराल दिल्ली से मुंबई लौटी कियारा अडवाणी भी अपने हसबैंड सिद्धार्थ मल्हौत्रा के साथ दिखी हैं। जॉन अब्राहम, रणबीर कपूर, टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा भी मैच देखने पहुंची हैं। तो चलिए देखते हैं कौन-कौन से बी-टाउन सेलेब्स मैच देखने स्टेडियम में पहुंचे हैं।
अनुष्का शर्मा
एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा पति विराट को चीयर करते हुए दिख रही हैं। एक्ट्रेस वानखंडे स्टेडियम में पति विराट को चीयर करने पहुंची हैं।
सिद्धार्थ कियारा
सोशल मीडिया पर बॉलीवुड सेलेब्स की कुछ तस्वीरें वायरल हुई हैं जिनमें वह मैच देखते हुए नजर आ रहे हैं। मल्हौत्रा पत्नी कियारा के साथ मैच देखने पहुंचे साथ में जॉन अब्राहम, रणबीर कपूर भी नजर आ रहे हैं।
.@SidMalhotra with @advani_kiara @TheJohnAbraham and Ranbir Kapoor during India vs New Zealand semi final world Cup match in Mumbai today! 😍💙 #SidharthMalhotra #KiaraAdvani #SidKiara #INDVSNZ #IndiaVsNewZealand #WorldCup2023 pic.twitter.com/RdhIPpfXFq
— Sidharth Malhotra FC (@SidharthFC_) November 15, 2023
निया शर्मा
टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा भी मैच देखने गई हैं। निया ने अपने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है। जिसमें वह डेनिम क्रॉप शर्ट में दिख रही हैं।
शाहिद कपूर
शाहिद कपूर और कुणाल खेमू भी मैच देखते हुए दिख रहे हैं।
Bollywood Actors in SemiFinals. Great Sight to watch. 😊
— Jeev Raj Nayak↙️🇮🇳 (@jeev_nayak) November 15, 2023
#RanbirKapoor #ShahidKapoor #JohnAbraham #SidKiara#Indvsnz #IndVsNz#INDvsNZ pic.twitter.com/FJyidOBwXy
श्लोका अंबानी
अंबानी की छोटी बहु श्लोका अंबानी भी मैच देखने के लिए पहुंची हैं। वहीं उनके पति आकाश अंबानी और बेटा भी मैच देखते हुए नजर आए।
इन सेलेब्स के अलावा रणबीर कपूर भी मैच देखते हुए नजर आए।