पैरों से पहचानें Blood Sugar बढ़ने के संकेत, दिखें तो तुरंत एक्शन की जरूरत
punjabkesari.in Thursday, Feb 06, 2025 - 09:12 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_21_08_165220450bloodsugarsymptomsonfee.jpg)
नारी डेस्कः बड़ी बीमारियों की बात करें तो डायबिटीज का नाम शायद सबसे पहले लिया जाएगा। बिजी और बिगड़ते लाइफस्टाइल, गलत खानपान के चलते शुगर के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ती ही जा रही है। डायबिटीज यानि कि मधुमेह एक ऐसी बीमारी है जो मरीज के शरीर को अंदर ही अंदर खोखला कर देती है। यह शरीर के बाकी अंगों को प्रभावित करती है। जब बॉडी में शुगर की मात्रा बढ़ती है तो शरीर कई तरह के संकेत देने लगता है। डायबिटीज के कुछ खास लक्षण पैरों में भी दिखने लगते हैं। चलिए आपको उन्हीं लक्षणों के बारे में बताते हैं जिन्हें पहचान कर आपको फौरन अलर्ट हो जाना चाहिए
डायबिटीज के कारण पैरों में दिखने वाले संकेत
डायबिटीज एक गंभीर रोग है जिसके लक्षण खासतौर पर पैरों में दिख सकते हैं जो हाई ब्लड शुगर के कारण उत्पन्न होते हैं। अगर डायबिटीज को समय रहते नियंत्रित नहीं किया जाए तो यह पैरों की नसों और रक्त संचार को प्रभावित कर सकता है।
पैरों में सूजन (Swelling in Feet): हाई ब्लड शुगर के कारण शरीर में लिक्विड संतुलन बिगड़ सकता है, जिससे पैरों में सूजन आ सकती है। यह आमतौर पर खराब ब्लड सर्कुलेशन और किडनी की समस्याओं के कारण होता है।
नसों का नुकसान (Nerve Damage – Neuropathy): डायबिटीज के कारण डायबिटिक न्यूरोपैथी हो सकती है, जिससे पैरों में झुनझुनी, जलन या सुन्न होने की समस्या होती है। यह समस्या पैरों में घावों को महसूस करने की क्षमता को भी प्रभावित कर सकती है, जिससे चोट लगने पर देर से पता चलता है। पैरों की त्वचा शुष्क और फटी हुई दिख सकती है क्योंकि हाई ब्लड शुगर के चलते त्वचा की नमी कम हो सकती है। त्वचा में दरारें आने से बैक्टीरिया और फंगल इंफेक्शन का खतरा बढ़ जाता है।
नाखूनों में फंगल संक्रमण (Fungal Infection in Nails): डायबिटीज के मरीजों में नाखूनों पर फंगल संक्रमण आम होता है, जिससे वे मोटे, पीले और कमजोर हो सकते हैं। इंफेक्शन बढ़ने पर नाखूनों में दर्द और असहजता हो सकती है।
पैरों में घाव या अल्सर (Diabetic Foot Ulcer): शुगर मरीज के पैर में चोट या कट लगने के बाद घाव जल्दी नहीं भरता, जिससे अल्सर बनने का खतरा रहता है क्योंकि पैरों में रक्त संचार की कमी होने
लगती है और अगर ध्यान न दिया जाए तो यह गैंग्रीन जैसी गंभीर समस्या में बदल सकता है।
पैरों में बहुत ज्यादा दर्द और ऐंठनः ब्लड सर्कुलेशन खराब होने से पैरों में तेज दर्द, ऐंठन या भारीपन महसूस हो सकता है। यह संकेत रक्त वाहिकाओं में रुकावट (Peripheral Artery Disease - PAD) की ओर भी इशारा कर सकते हैं।
यह भी पढ़ेंः हाथ-पैर सुन्न होना और लकवा देने वाला GBS Virus, भारत में तेजी से बढ़ रहे केस, सरकार ने किया Health Alert!
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/21_06_564232637blood-sugar-symptoms.jpg)
डायबिटीज के मरीजों को पैरों की देखभाल कैसे करनी चाहिए?
पैरों की नियमित जांच करें, किसी भी कट, सूजन, लाल धब्बे या संक्रमण के संकेतों पर नजर रखें।
पैरों को मॉइश्चराइज करें। फटी त्वचा और रूखेपन से बचने के लिए मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करें।
आरामदायक जूते पहनें । टाइट या अनफिटेड जूतों से बचें, जो पैरों में चोट पहुंचा सकते हैं।
नाखूनों की सफाई का ध्यान रखें। नियमित रूप से नाखून काटें और संक्रमण से बचने के लिए साफ-सफाई रखें।
ब्लड शुगर कंट्रोल करें। नियमित रूप से ब्लड शुगर लेवल मॉनिटर करें और डॉक्टर की सलाह के अनुसार दवाएं लें।
नियमित एक्सरसाइज करें। पैरों में रक्त संचार बनाए रखने के लिए हल्के व्यायाम करें।
डिस्कलेमरः डायबिटीज मरीजों अगर ऊपर बताए गए लक्षण महसूस कर रहे हैं तो इसे नजरअंदाज न करें। समय पर सही देखभाल और डॉक्टर से सलाह लेना बेहद जरूरी है, ताकि किसी गंभीर समस्या से बचा जा सके। डायबिटीज को नियंत्रित रखकर और पैरों की सही देखभाल करके इन समस्याओं को रोका जा सकता है।