12 बार गोल्ड मेडल जीत चुकी ''दंगल गर्ल'' झेल रही आर्थिक तंगी, पेट्रोल बेच कर रही गुजारा
punjabkesari.in Tuesday, Aug 18, 2020 - 10:55 AM (IST)
कोरोनावायरस के कारण अर्थव्यवस्था पर बहुत असर पड़ रहा है। इस कोरोना काल में ऐसे कितने ही लोग हैं जो बेरोजगार हो गए हैं और अब वह अपना और अपने परिवार का पेट पालने के लिए बहुत मुश्किल से गुजारा कर रहे हैं। इस कोरोना काल में आम लोगों को तो परेशानी हो ही रही है साथ ही इसकी चपेट में खिलाड़ी भी आ रहे है।
आए दिन खबरों में हम देखते हैं कि कैसे खिलाड़ी अपना पेट पालने के लिए मश्कत कर रहे हैं। वहीं हाल ही में ही एक ऐसा केस और सामने आया है। बिहार की दंगल गर्ल नाम से मशहूर अन्नू गुप्ता भी इस दौरान बदहाली में गुजर कर अपने परिवार का पेट पाल रही है। 14 बार नेशनल लेवल पर पार्टिसिपेट कर चुकी अनू 12 बार स्टेट में गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं।
कैमूर केसरी की उपाधि से नवाज जा चुकी अनू में इतनी प्रतिभा होने के बावजूद भी वह आज आर्थिक तंगी की मार झेल रही है। खबरों की मानें तो अनू के पिता टीवी रोग से पीड़ित हैं और घर में बड़ा भाई है लेकिन वह परिवार से अलग रहता है। ऐसे में अनू अपनी छोटी बहन, मां और पिता के साथ रहती हैं। परिवार में कोई कमाने वाला न होने के कारण सारी जिम्मेदारी अनू के कंधो पर ही है।
अनू के अनुसार वह मिलकर किराने की दुकान चलाते हैं लेकिन इस मंहगाई भरे जमाने में घर खर्च नहीं चलता है इसलिए अपने परिवार के पालन पोषण के लिए वह पंप से पेट्रोल लाकर सड़क पर पेट्रोल भी बेचती हैं लेकिन इससे भी परिवार का खर्च नहीं चलता है इसी वजह से उन्होंने ब्यूटी पार्लर भी खोला है लेकिन लाॅकडाउन के कारण उसका भी काम बंद है इसलिए अब सारी उम्मीदें सरकार पर टिकी है।
अनू के अनुसार, ' मुझे दंगल में रुचि थी, इसलिए मैंने दंगल को ही अपना करियर चुना। बहुत अच्छा कर रही थी, 14 बार नेशनल में पार्टिसिपेट किया और 12 बार स्टेट में गोल्ड मेडल भी जीता, दो बार बिहार से कोच बन कर गई लेकिन मुझे कहीं से भी कोई मदद नहीं मिली। '
बिहार की दंगल गर्ल अनू ने कहा कि उन्हें राज्य या केंद्र सरकार से कोई मदद नहीं मिली है। उन्होंने अपील की है कि उनकी मदद की जाए।