बिग बाॅस के एक्स कंटेस्टेंट के पास नहीं कोई काम, बयां किया दर्द

punjabkesari.in Tuesday, Jul 07, 2020 - 01:39 PM (IST)

कोरोना वायरस के चलते देशभर में लगे लाॅकडाउन के कारण लोगों को आर्थिक तंगी से गुजरना पड़ा। सिर्फ आम लोग ही नहीं बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री के स्टार्स भी आर्थिक तंगी से जूझना पड़ रहा है। हाल ही में 'बिग बॉस 8' के कंटेस्टेंट और आरजे प्रीतम सिंह ने बताया कि उनके पास कोई काम नहीं हैं। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए अपना दर्द बयां किया है।

PunjabKesari

प्रीतम सिंह ने अपने इंस्टाग्रा स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने लिखा, 'कोरोना महामारी के कारण बहुत से लोग पीड़ित हैं। मैं उनमें से एक हूं मुझे रेडियो में और एक अभिनेता के रूप में बहुत अनुभव है लेकिन मेरे पास कोई काम नहीं है। 6 महीने पहले मैंने रेडियो को छोड़ दिया कि यह एक शानदार कैरियर कदम होगा और टीवी होस्ट के रूप में काम करना शुरू कर दिया। लेकिन कारोना वायरस के कारण मेरे पास कोई काम नहीं है।'

PunjabKesari

प्रीतम ने आगे लिखा, 'पहले तो मैं घबरा गया कि पता नहीं आने वाले दिनों में क्या होगा... लेकिन जब मैं अपने अपार्टमेंट की खिड़की से बाहर देखता हूं तो पाॅजिटिव फील करता हूं। मुझे पता है कि चीजें बेहतर होंगी और उम्मीद है कि फिल्म इंडस्ट्री जल्द ही काम करना शुरू कर देगी।' 

PunjabKesari

बता दें कि प्रीतम सिंह 'बिग बॉस 8' के कंटेसटेंट रह चुके हैं। शो में उन्हें दर्शकों का भरपूर प्यार मिला था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Bhawna sharma

Related News

static