Bigg Boss 14: जूते-चप्पल को लेकर आपस में भिड़ी टीवी की ये बहुएं

punjabkesari.in Tuesday, Oct 06, 2020 - 02:22 PM (IST)

कोरोना काल के बीच शुरू हुआ 'बिग बाॅस 14' लोगों के मनोरंजन में कोई कमी नहीं आने दे रहा है। शो के दूसरे दिन बिग बाॅस के घर में कई हंगामे देखने को मिले। जहां एक तरफ सीनियर्स आपस में लड़ते-झगड़ते दिखाई दिए तो वहीं टीवी की दोनों बहुओं ने जूते-चप्पल को लेकर हंगामा किया।

जैस्मिन-रुबीना के बीच जमकर हुई तू-तू मैं-मैं

इस बार सीनियर्स बन कर आए सिद्धार्थ शुक्ला, गौहर खान और हिना खान घर के सदस्यों पर काफी भारी पड़ रहे हैं। सीनियर्स की इजाजत के बिना वे किसी भी चीज़ का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं। उन्हें अपने जरूरत के सामान हासिल करने के लिए सीनियर्स से डिमांड करनी पड़ती है। मेकर्स ने एक प्रोमो जारी किया है जिसमें रुबीना दिलाइक चप्पल और जूतों की मांग करती हुई नजर आ रही है। इस बीच जैस्मिन भसीन ने सीनियर्स से चार मेकअप आइटम की मांग की है। जिसके बाद जैस्मिन और रुबीना के बीच जमकर तू-तू मैं-मैं हुई। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Television ki bahuein ab kar rahin hai real life mein jhagda! Watch @rubinadilaik & @jasminbhasin2806 ki yeh argument aaj raat 10:30 baje. Watch it before TV on @vootselect. #BiggBoss #BB14 #BiggBoss2020 #BiggBoss14 @beingsalmankhan @plaympl @daburdantrakshak @tresemmeindia @lotus_herbals

A post shared by Colors TV (@colorstv) on Oct 5, 2020 at 7:16am PDT

 

आपस में भिड़े सिद्धार्थ और गौहर 

जैस्मिन कहती हैं कि रुबीना की डिमांड गलत है वो एक जूते या चप्पल से अपना काम चला सकती है। वहीं रुबीना कहती हैं कि वह तभी मानेंगी जब उन्हें अगले दिन दो चीजें दी जाएंगी। लड़ाई को बढ़ता देख हिना खान बीच में पड़ीं और रुबीना को समझाने की कोशिश की। वहीं एक टास्क के दौरान घर के सीनियर सिद्धार्थ शुक्ला और गौहर खान आपस में भिड़ गए।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Seniors @gauaharkhan aur @realsidharthshukla ki strategies hui clash! 💥 Dekhiye inke beech ka yeh explosion aaj raat 10:30 baje. Watch it before TV on @vootselect. @beingsalmankhan #BiggBoss #BiggBoss2020 #BiggBoss14 #BB14 @plaympl @daburdantrakshak @tresemmeindia @lotus_herbals

A post shared by Colors TV (@colorstv) on Oct 5, 2020 at 9:41pm PDT

 

खैर, यह तो अभी शुरूआत है। दर्शकों को और कितने हंगामे देखने को मिलेंगे यह तो आने वाले दिनों में पता लग जाएगा। बता दें बिग बॉस में आते ही कुछ कंटेस्टेंट विवादों में घिर गए हैं। जहां एक तरफ निक्की तम्बोली को शहनाज गिल की काॅपी करने के लिए ट्रोल किया जा रहा है। वहीं शो में खुद को सिंगल बतानी वाली सारा गुरपाल के शादीशुदा होने की बात सामने आई है। सिंगर तुषार कुमार ने दावा किया है कि उनकी और सारा की शादी 2014 में हुई थी। यहां तक कि तुषार कुमार ने तो अपनी शादी का सर्टिफिकेट भी पेश किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Bhawna sharma

Related News

static