शादी से पहले रणबीर-आलिया के सामने आई बड़ी मुसीबत, पड़ोसियों ने दर्ज की शिकायत
punjabkesari.in Thursday, Apr 14, 2022 - 04:58 PM (IST)
जहां एक तरफ रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी की खुशियांं मनाई जा रही है ताे वहीं दूसरी तरफ कुछ लोग बेहद परेशान हो गए हैं। ये लोग और कोई नहीं बल्कि रणबीर और आलिया के पड़ोसी हैं, जिन्होंने शादी को लेकर अपनी शिकायत दर्ज कराई है।
दरअसल ये सब बांद्रा के पाली हिल स्थित ‘वास्तु’ अपार्टमेंट के बाहर इकट्ठा हुए मीडियाकर्मियों को लेकर परेशान हैं और उनके खिलाफ शिकायत भी की है। पाली हिल रेजिडेंट्स एसोसिएशन (PHRA) को भेजी गई शिकायत में कहा गया है कि- कुछ मीडियाकर्मी सेलिब्रिटी की फोटो क्लिक करने के दौरान बेकाबू हो जाते हैं। कुछ मीडियाकर्मी तो स्पीड ब्रेकर से भी टकरा गए ।
पड़ोसियो का आरोप है कि मीडियाकर्मी कारों पर हमला तक कर रहे हें। शिकायत में कहा गया कि-लगभग 200 मीडिया के लोग सड़क पर इधर- उधर खड़े हैंऔर वह किसी भी पल कहीं से भी झपट्टा मारते हैं, जिस कारण उन्हे डर लगने लगा है। PHRA ने शिकायत मिलने के बाद जांच शुरू कर दी है।
बता दें कि रणबीर और आलिया वास्तु अपार्टमेंट में अलग-अलग मंजिलों पर रहते हैं। इसी अपार्टमेंट में ही वह आज परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में शादी के बंधन में बंध जाएंगे।