भारत-पाक जंग के बीच कुशाल टंडन की मां ने तुर्की की ट्रिप कैंसिल की, वजह जान आप भी करेंगे तारीफ
punjabkesari.in Saturday, May 10, 2025 - 12:20 PM (IST)

नारी डेस्क: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच टीवी एक्टर कुशाल टंडन ने सोशल मीडिया पर एक हैरान कर देने वाला खुलासा किया। उन्होंने बताया कि उनकी मां संध्या टंडन और उनके दोस्तों ने अपनी तुर्की ट्रिप को कैंसिल कर दिया है। इस फैसले के पीछे एक खास वजह है, जिसे कुशाल ने अपने फैंस के साथ साझा किया।
क्यों कैंसिल की गई तुर्की की ट्रिप?
कुशाल टंडन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर बताया कि उनकी मां और उनकी सहेलियों ने अगले महीने तुर्की जाने की योजना बनाई थी, लेकिन उन्होंने इसे कैंसिल कर दिया। इसके पीछे तुर्की के पाकिस्तान के समर्थन में दिए गए बयान को कारण बताया। दरअसल, तुर्की और अजरबैजान ने पाकिस्तान के समर्थन में बयान जारी किया था और भारत के ऑपरेशन सिंदूर पर आपत्ति जताई थी। कुशाल ने कहा कि इसके बाद उनकी मां और उनके दोस्तों ने ये फैसला लिया और उन्होंने ट्रिप के लिए बुक किए गए होटल और एयरलाइन टिकट्स से कोई रिफंड भी नहीं लिया, क्योंकि उनका मानना था कि यह उनका देशप्रेम है।
कुशाल ने सोशल मीडिया पर लिखा, "मेरी मां और उनकी सहेलियां तुर्की की ट्रिप प्लान कर रही थीं, लेकिन अब उन्होंने पूरी यात्रा को कैंसिल कर दिया है। इसमें होटल और एयरलाइन से उन्हें कोई रिफंड नहीं मिला है।"
तुर्की और अजरबैजान का पाकिस्तान के समर्थन में बयान
इस फैसले के पीछे तुर्की और अजरबैजान द्वारा पाकिस्तान के समर्थन में दिए गए बयान थे। दोनों देशों ने पाकिस्तान के खिलाफ भारत के हवाई हमलों को एक "भड़काऊ कदम" करार दिया था। तुर्की के विदेश मंत्रालय ने इस कार्रवाई की आलोचना की, जबकि अजरबैजान ने हमलों में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की। कुशाल की मां ने इस पूरे मामले को देखते हुए तुर्की जाने का फैसला बदला।
कुशाल टंडन का करियर
जहां तक कुशाल टंडन के करियर की बात है, तो उन्हें आखिरी बार टीवी शो "बरसातें-मौसम प्यार का" में देखा गया था, जिसमें उनकी गर्लफ्रेंड शिवांगी जोशी भी लीड रोल में थीं। हालांकि इस शो की टीआरपी में गिरावट के बाद चैनल ने इस शो को बंद करने का फैसला लिया।
कुशाल टंडन की मां का यह कदम यह दर्शाता है कि उनका देशप्रेम और सही का समर्थन करना कितना मजबूत है, जो कि इस कठिन समय में भी नकारात्मकता से दूर रहते हुए दिखाया गया।