झड़ते बालों के लिए ट्राई करें भाग्यश्री का DIY Hair Oil, यूं करें इस्तेमाल
punjabkesari.in Wednesday, Mar 03, 2021 - 06:16 PM (IST)
बालों का झड़ना आजकल हर किसी के लिए एक आम समस्या बन गई है। झड़ते बालों से निजात पाने के लिए लोग बाजारू हेयर प्रॉडक्ट्स का इस्तेमाल तो करते हैं लेकिन उससे कोई खास फायदा नहीं होता। ऐसे में बाॅलीवुड एक्ट्रेस भाग्यश्री ने झड़ते बालों से निजात पाने के लिए एक घरेलू नुस्खा फैंस के साथ शेयर किया है। जो हेयर फॉल को रोकने के साथ-साथ बालों को मजबूत भी बनाएगा। भाग्यश्री ने हेयर ऑयल बनाने की विधि अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर की है।
शेयर की वीडियो
हेयर ऑयल बनाने की सामग्री
नारियल का तेल
करी पत्ता
प्याज
कैसे बनाएं हेयर ऑयल
धीमी आंच पर कड़ाही को गर्म करें और उसमें नारियल का तेल डालें। तेल के हल्का गर्म होने पर उसमें कटे हुए प्याज डालकर सुनहरा होने तक भूने। अब इसमें करी पत्ता डालकर भूने। जब प्याज और करी पत्ता अच्छे से भुन जाए तो इस मिश्रण को मिक्सी में ग्राइंड कर लें। अब तैयार हुए ऑयल को छानकर किसी बोतल में स्टोर कर लें।
हेयर ऑयल लगाने का तरीका
भाग्यश्री हेयर ऑयल लगाने का तरीका बताते हुए कहा कि इसे बालों की जड़ों में लगाएं और हल्के हाथों से सिर की मसाज करें। एक या दो घंटे तक तेल को लगा रहने दें और बाद में माइल्ड शैंपू से बालों को धो लें।
नोट: अगर बाल ज्यादा झड़ रहे हो तो हफ्ते में दो से तीन बार इस हेयर ऑयल से बालों की मालिश करें।