Travel Guide: गोवा जाकर नहीं देखीं ये 6 जगहें तो समझों पैसे बर्बाद

punjabkesari.in Sunday, Nov 07, 2021 - 05:27 PM (IST)

गोवा अपने बीचों, पबों, समुद्री तटों, चर्चों आदि से दुनियाभर में मशहूर है। मगर क्या आप जानते हैं कि इन जगहों के अलावा भी गोवा में बहुत कुछ देखने लायक है। यहां पर घूमकर आपको अपनी छुट्टियों में बेहद ही अलग अनुभव मिलेगा। ऐसे में अगर आप गोवा घूमने की सोच रहे हैं तो चलिए आज हम आपको गोवा घूमने की 6 बेस्ट जगहें बताते हैं...

भगवान महावीर वाइल्ड लाइफ सेंचुरी

भगवान महावीर वाइल्ड लाइफ सेंचुरी प्राकृतिक सुंदरता से भरी जगह है। आप यहां पर ट्रेकिंग और पैदल यात्रा करने का भी मजा ले सकते हैं। यहां पर आपको शांति व सुकून का एहसास होगा। बता दें, इस खूबसूरत जगह पर 1969 में आधिकारिक तौर पर एक वन्य जीवन अभयारण्य के रूप में नामांकित किया गया।

PunjabKesari

PunjabKesari

कम्बरजुआ कनाल (Cumbarjua Canal)

आप अपने गोवा ट्रिप में कम्बरजुआ कनाल जरूर जाएं। यहां पर आप फ़ेरी राइड का आनंद उठा सकते हैं। इस जगह पर नदी पार करने के लिए फेरी चलती है। इस पर बैठकर आप सैर करने का अलग ही मजा ले सकते हैं।

PunjabKesari

PunjabKesari

मसालों के बागान (Savoi Spice Gardens)

आप गोवा के नॉर्थ में मसालों के बाग भी देख सकते हैं। आप इसके लिए Savoi Spice Garden में जा सकते हैं। इस बाग की खासियत है कि यहां पर पूरी तरह से ऑर्गेनिक खेती की जाती है। इसके अलावा यहां पर मौजूद अलग-अलग मसालों के पेड़ देख सकती है।

PunjabKesari

PunjabKesari

नेत्रवलि झील (Netravali Bubbling Lake)

गोवा की में एक नेत्रवलि नामक रहस्यभरी झील है। कहा जाता है कि इस झील के नीचे मीथेन जैसी प्राकृतिक गैस है। इसी वजह से इसके पानी में बुदबुदाहट होती रहती है। ऐसे में आप अगर गोवला घूमने जाए तो इसे करीब से देखना का अनुभव ले सकते हैं।

PunjabKesari

चोरला घाट, उत्तरी गोवा (Chorla Ghats, North Goa)

उत्तरी गोवा पर एकचोरला घाट बना हुआ है। यह गोवा-कर्नाटक-महाराष्ट्र सीमा के नज़दीक मौजूद पश्चिमी घाटों में बसा हुआ है। शोर-शराबे से दूर बनी यह जगह शांति से समय बीताने के लिए बेस्ट मानी गई है। नेचर लर्वस के लिए यह जगह एकदम परफेक्ट मानी गई है।

PunjabKesari

PunjabKesari

अर्वलेम झरना, उत्तरी गोवा (Harvalem Waterfalls)

उष्णकटिबंधीय जंगलों में छिपा यह झरना गोवा के आकर्षण का मुख्य केंद्र हैं। इस झरने को हरवलम, अरवालम, हर्वाले आदि नामों से भी जाना जाता है। पत्थरों के बीच से गिरता पानी हर किसी को अपनी ओर खींचता का काम करता है। ऐसे में लोग खासतौर पर इस झरने को देखने के लिए आते हैं।

PunjabKesari

PunjabKesari

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

neetu

Related News

static