बंगाली एक्टर सौमित्र चटर्जी का 85 की उम्र में निधन, लंबे समय से थे बीमार
punjabkesari.in Sunday, Nov 15, 2020 - 03:13 PM (IST)
फिल्म जगत से एक और दुखद खबर सामने आई है। लंबे समय से जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे दिग्गज बंगाली एक्टर सौमित्र चटर्जी अब इस दुनिया में नहीं रहे। उनके निधन से इंडस्ट्री में दुख की लहर छा गई है। सौमित्र चटर्जी 85 साल के थे और वह लंबे समय से बीमार भी थे। इंडस्ट्री के सभी स्टार्स उनकी आत्मा की शांति के लिए दुआ कर रहे हैं।
आपको बता दें कि सौमित्र चटर्जी पिछले काफी दिनों से बीमार थे। 6 अक्टूबर को वह कोरोना संक्रमित भी पाए गए थे लेकिन दोबारा जब कोरोना टेस्ट किया गया तो उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई थी लेकिन उनकी तबीयत बिगड़ती जा रही थी। खबरों की मानें तो उनकी सेहत पर कोविड एन्सेफैलोपैथी की वजह से बुरा असर पड़ा था।
सौमित्र चटर्जी की बिगड़ी तबीयत को ठीक करने के लिए और उन्हें फिर से स्वस्थ करने के लिए डॉक्टरों ने खूब कोशिश की लेकिन उनका शरीर रिस्पॉन्ड नहीं कर रहा था। सौमित्र चटर्जी के फैंस और उनके चाहने वालों की आंखें नम है और पूरी इंडस्ट्री में शौक की लहर छा गई है। बात अगर उनके काम की करें तो फिल्मों में उनके अमूल्य योगदान के लिए 2012 में दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।