बंगाली एक्टर सौमित्र चटर्जी का 85 की उम्र में निधन, लंबे समय से थे बीमार

punjabkesari.in Sunday, Nov 15, 2020 - 03:13 PM (IST)

फिल्म जगत से एक और दुखद खबर सामने आई है। लंबे समय से जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे दिग्गज बंगाली एक्टर सौमित्र चटर्जी अब इस दुनिया में नहीं रहे। उनके निधन से इंडस्ट्री में दुख की लहर छा गई है। सौमित्र चटर्जी 85 साल के थे और वह लंबे समय से बीमार भी थे। इंडस्ट्री के सभी स्टार्स उनकी आत्मा की शांति के लिए दुआ कर रहे हैं। 

PunjabKesari

आपको बता दें कि सौमित्र चटर्जी पिछले काफी दिनों से बीमार थे। 6 अक्टूबर को वह कोरोना संक्रमित भी पाए गए थे लेकिन दोबारा जब कोरोना टेस्ट किया गया तो उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई थी लेकिन उनकी तबीयत बिगड़ती जा रही थी। खबरों की मानें तो उनकी सेहत पर कोविड एन्सेफैलोपैथी की वजह से बुरा असर पड़ा था। 

PunjabKesari

सौमित्र चटर्जी की बिगड़ी तबीयत को ठीक करने के लिए और उन्हें फिर से स्वस्थ करने के लिए डॉक्टरों ने खूब कोशिश की लेकिन उनका शरीर रिस्पॉन्ड नहीं कर रहा था। सौमित्र चटर्जी के फैंस और उनके चाहने वालों की आंखें नम है और पूरी इंडस्ट्री में शौक की लहर छा गई है। बात अगर उनके काम की करें तो फिल्मों में उनके अमूल्य योगदान के लिए 2012 में दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Janvi Bithal

Related News

static