केसर से आएगा चेहरे पर कुदरती निखार

punjabkesari.in Friday, Jun 12, 2020 - 10:31 AM (IST)

केसर का सेवन अक्सर लोग दूध में या फिर कोई मिठाई बनाते वक्त उसमें इस्तेमाल करते हैं। मां बनने वाली अगर हर रोज केसर वाला दूध पिए तो जन्म लेने वाले बच्चे का रंग-रूप साफ होता है। रंग रूप प्रदान करने के अलावा केसर सेहत के लिए भी बहुत फायदेमंद है, सर्दियों में केसर का सेवन करने से शरीर को गर्माहट मिलती है। खैर आज हम आपको बताएंगे केसर से तैयार होने वाला 1 फेस पैक, जिसका इस्तेमाल आप गर्मियों में भी कर सकते हैं। केसर चेहरे की त्वचा को एक दम सॉफ्ट, शाइनी और ग्लोइंग बना देगा। आइए जानते हैं केसर फेस पैक बनाने का तरीका...

nari

पैक बनाने और लगाने का तरीका...

- रात भर 2-3 रेशे केसर के 1 चम्मच पानी में भिगोकर रख दें। 
- सुबह आप देखेंगे केसर पूरी तरह पानी में घुल चुका होगा, पानी का रंग गहरा गोल्डन हो जाएगे।
- इस केसर वाले पानी में 2 चम्मच कच्चा दूध, 2 बूंद कोकोनट ऑयल और 3-4 दाने चीनी के मिलाएं।
- अब कॉटन की मदद से इसे अपने चेहरे, गर्दन, हाथ-पांव जहां चाहें, वहां 10-15 मिनट के लिए लगाकर बैठ जाएं।
- 10 मिनट के बाद नार्मल पानी से चेहरा धो लें।
- इस पैक का इस्तेमाल हफ्ते में 1 बार जरूर करें।

nari

केसर वाला पैक लगाने के फायदे...

केसर में आयरन, पोटाशियम, कैल्शियम, सेलेनियम, जिंक और कॉपर मौजूद होता है, जो चेहरे की स्किन टोन को निखारऩे, दाग-धब्बे दूर करने और चेहरे पर फाइन लाइन्स को हटाने में मदद करता है। केसर चेहरे पर लगाने से त्वचा के बल्ड सेल्स एक्टिव होते है, जिससे आपकी स्किन नेचुरल तौर पर शाइन करती है। 
 

nari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Harpreet

Recommended News

Related News

static