सिर्फ इस फेसपैक से चमकता है Bhagyashree का चेहरा, ग्लोइंग स्किन के लिए करें रुटीन में शामिल

punjabkesari.in Wednesday, Nov 12, 2025 - 02:02 PM (IST)

नारी डेस्क:  बॉलीवुड एक्ट्रेस के फिटनेस और ब्यूटी सीक्रेट्स फैंस हर समय जानने के लिए एक्साइटेड रहते हैं। इंडस्ट्री में ऐसी कई अभिनेत्रियां हैं जिनकी बढ़ती उम्र का अंदाजा लगाना बहुत ही मुश्किल है। उन्हीं में से एक है एक्ट्रेस भाग्यश्री। भाग्यश्री की त्वचा आज भी एकदम ग्लोइंग है। ऐसे में महिलाएं अक्सर भाग्यश्री की खूबसूरत त्वचा का राज जानने के लिए इच्छुक रहती हैं।  तो चलिए इस मौके पर आपको आज एक्ट्रेस के ब्यूटी सीक्रेट्स बताते हैं...

PunjabKesari

ये फेसपैक लगाती हैं भाग्यश्री

एक्ट्रेस भाग्यश्री कोई ब्यूटी प्रोडक्ट नहीं बल्कि घर में बना फेसपैक चेहरे पर इस्तेमाल करती हैं। इसी फेसपैक के कारण भाग्यश्री की त्वचा ग्लोइंग नजर आती है। ओट्स, शहद और दूध से बना फेसपैक एक्ट्रेस ग्लोइंग त्वचा के लिए इस्तेमाल करती हैं।

 

 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Bhagyashree (@bhagyashree.online)

सामग्री 

ओट्स पाउडर - 2 चम्मच 
दूध - 2 चम्मच 
शहद - 1 चम्मच 

कैसे करें इस्तेमाल? 

सबसे पहले एक बर्तन लें और उसमें ओट्स का पाउडर और दूध मिलाएं।  दोनों चीजों को अच्छे से मिक्स करें और फिर इसमें शहद मिलाएं।  मिश्रण को मिक्स करके गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लें।  यदि पेस्ट ज्यादा गाढ़ा लग रहा है तो आप इसमें 2-3 चम्मच दूध भी डाल सकते हैं। 
फिर चेहरे धोकर पेस्ट को चेहरे पर लगाएं।  15-20 मिनट बाद चेहरा सादे पानी से धो लें। 

क्या होंगे त्वचा को फायदे?

ओट्स आपकी स्किन पर एक क्लींजर के तौर पर काम करेगा। वहीं दूध और शहद चेहरे को अच्छे से मॉइश्चराइज करने में सहायता करेंगे। 

चेहरे की रंगत सुधारने में करेगा मदद 

ओट्स में एंटीऑक्सीडेंट्स व एंटीइंफ्लेमेटरी गुण मौजूद होते हैं। यह आपकी स्किन की रंगत सुधारने में मदद करते हैं। 

PunjabKesari

ब्लैकहेड्स होंगे दूर 

इसके अलावा ओट्स में ऐसे पोषक तत्व पाए जाते हैं जो त्वचा से एक्स्ट्रा ऑयल निकालने में मदद करते हैं। यदि आपको ब्लैकहेड्स की समस्या है तो आप ओट्स का फेसपैक चेहरे पर इस्तेमाल कर सकते हैं। 

स्किन बनेगी सॉफ्ट 

फेसपैक में इस्तेमाल किया गया दूध आपकी स्किन को सॉफ्ट बनाने में मदद करेगा। 

मुहांसे और झुर्रियां होगी दूर 

यदि आपके चेहरे पर मुंहासे और झुर्रियों की समस्या है तो आप इस फेसपैक में हल्दी मिलाकर चेहरे पर लगा सकते हैं। हल्दी में पाए जाने वाले एंटीसेप्टिक, एंटीइंफ्लेमेटरी गुण त्वचा के लिए बहुत ही फायदेमंद होते हैं। 

PunjabKesari

ड्राई स्किन होगी ठीक 

ओट्स के फेस पैक में शहद का भी इस्तेमाल किया जाता है। शहद एक एंटीसेप्टिक के रुप में कार्य करता है यदि आपकी स्किन ड्राई हो जाती है तो आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। यह आपकी त्वचा को लंबे समय तक हाइड्रेट रखने में सहायता करता है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Priya Yadav

Related News

static