BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली भी कोरोना की चपेट में, तुरंत कराया गया अस्पताल में भर्ती

punjabkesari.in Tuesday, Dec 28, 2021 - 10:50 AM (IST)

कोरोना संक्रमण एक बार फिर डरावना हो रहा है। अब  बीसीसीआई अध्यक्ष और भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली भी इसकी चपेट में आ गए हैं। कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद उन्हे कोलकाता के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है । 


गांगुली को लग चुकी है वैक्सीन

क्रिकेट बोर्ड के सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि-  गांगुली को कोरोना टीके के दोनों डोज लग चुके हैं और वह लगातार यात्रा कर रहे थे । उन्हें सोमवार रात एहतियात के तौर पर अस्पताल में भर्ती कराया गया । उनका आरटी पीसीआर टेस्ट पॉजिटिव आया था ।


दो बार अस्पताल में भर्ती हो चुके हैं गांगुली 

बोर्ड के एक सूत्र ने कहा कि गांगुली कोवुडलैंड्स नर्सिंग होम ले जाया गया । उन्हें दवा दी गई है और उनकी हालत स्थिर है । गांगुली को इस साल की शुरूआत में दो बार अस्पताल में भर्ती कराया गया था । ह्र्दय से जुड़ी परेशानियों के बाद उनकी आपात एंजियोप्लास्टी कराई गई थी । उनके बड़े भाई स्नेहाशीष गांगुली भी इस साल कोरोना संक्रमण का शिकार हुए थे ।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Recommended News

Related News

static