बसंत पंचमी 2026: बेस्ट हैं ये बॉलीवुड इंस्पायर्ड एथनिक ड्रेस लुक, देख हर कोई करेगा तारीफ
punjabkesari.in Friday, Jan 16, 2026 - 03:24 PM (IST)
नारी डेस्क : बसंत पंचमी पर पीला रंग पहनना बेहद शुभ माना जाता है। अगर इस खास मौके पर आप ट्रेडिशनल के साथ-साथ स्टाइलिश भी दिखें, तो आपका लुक सबका ध्यान खींच सकता है। बॉलीवुड एक्ट्रेसेज़ के इंस्पायर्ड एथनिक आउटफिट्स बसंत पंचमी के लिए परफेक्ट ऑप्शन हैं। चाहे साड़ी हो, अनारकली सूट, शरारा या प्लाजो सेट ये सभी लुक आपको देंगे ग्रेसफुल और ट्रेंडी अंदाज़।
आलिया भट्ट की तरह फ्लोई पीली साड़ी
बसंत पंचमी पर पीले रंग की साड़ी पहनना शुभ और एलिगेंट माना जाता है। अगर आप मॉडर्न टच चाहती हैं, तो आलिया भट्ट की तरह हल्की और फ्लोई साड़ी चुनें। शिफॉन, जॉर्जेट, लिनन या नायलॉन फैब्रिक की साड़ी आपको कंफर्टेबल और ग्रेसफुल लुक देगी।

मीरा राजपूत की बसंती अनारकली
अगर साड़ी नहीं पहनना चाहतीं, तो मीरा राजपूत की बसंती अनारकली ड्रेस बेहतरीन विकल्प है।
फ्रंट में हेवी वर्क और सिंपल स्कर्ट इस आउटफिट को रिच और बैलेंस्ड लुक देती है। यह लुक आपको एलिगेंट और स्टाइलिश दोनों बनाएगा।
यें भी पढ़ें : नसों से चिपके गंदे कोलेस्ट्रॉल को कम करेगा ये एक फूल, जानें इस्तेमाल करने का सही तरीका
माधुरी दीक्षित का साड़ी-स्टाइल गाउन
माधुरी दीक्षित का यह साड़ी जैसा लॉन्ग गाउन बेल्ट के साथ बेहद क्लासी लग रहा है।
फ्लोई फैब्रिक और ग्रेसफुल फिट इसे ट्रेडिशनल के साथ मॉडर्न टच देता है, जो पूजा और फेस्टिव फंक्शन के लिए परफेक्ट है।

कियारा आडवाणी का एलिगेंट सूट लुक
कियारा आडवाणी का वी-नेक सूट और खुले अंदाज़ में दुपट्टा बसंत पंचमी के लिए परफेक्ट है।
लंबी मोतियों की झुमकियां इस लुक को और भी गॉर्जियस बना रही हैं।
यें भी पढ़ें : अब 150 साल जिएंगे लोग! आई नई एंटी-एजिंग दवा, खाते ही रुक जाएगा बुढ़ापा
करिश्मा कपूर का ट्रेडिशनल सलवार सूट
अगर आप सलवार-कमीज़ पहनना चाहती हैं, तो करिश्मा कपूर का यह लुक ट्राय करें।
मांगटीका, झुमके और चूड़ियों के साथ यह आउटफिट सटल, एलिगेंट और फेस्टिव दिखता है। फैमिली पूजा या फंक्शन के लिए यह लुक शानदार रहेगा।

सिल्क प्लाजो सेट में कंफर्ट और स्टाइल
अगर कंफर्ट आपकी पहली पसंद है, तो पीले रंग का सिल्क प्लाजो सेट चुनें।
सुनहरे ज़री वर्क के साथ यह आउटफिट रिच और फेस्टिव लगता है, साथ ही पहनने में बेहद आरामदायक होता है।
यें भी पढ़ें : डायबिटीज में नसों को डैमेज करती हैं ये 5 बड़ी गलतियां, शुगर के मरीज भूलकर भी न करें
माधुरी दीक्षित की फ्लोरल बसंती साड़ी
पीले रंग पर बना फ्लोरल प्रिंट इस साड़ी को फ्रेश और एलिगेंट लुक देता है।
हल्के गहनों और सॉफ्ट मेकअप के साथ यह साड़ी पूजा और फेस्टिव मौके पर आपको बेहद खूबसूरत बनाएगी।

सिफॉन साड़ी में सिंपल और ग्रेसफुल अंदाज़
अगर आप सिंपल लुक चाहती हैं, तो सादी सिफॉन साड़ी को कट-स्लीव ब्लाउज और खुले बालों के साथ स्टाइल करें।
मिनिमल ज्वेलरी और हल्का मेकअप इस लुक को बिना ज्यादा मेहनत के एलिगेंट बना देगा।

