Festive Vibes: बसंत पंचमी पर यूं करें घर की सजावट

punjabkesari.in Tuesday, Feb 16, 2021 - 09:14 AM (IST)

बसंत पंचमी को सरस्वती पूजा के रूप में भी मनाया जाता है। इस दिन ना सिर्फ लोग देवी सरस्वती की पूजा करते हैं बल्कि स्वादिष्ट पीले पकवान भी बनाते हैं। वहीं, भारत के बहुत से देशों में इस दिन पतंग महोत्सव भी मनाया जाता है। कोरोना काल के कारण अब लोग खुलकर फेस्टिवल एंजॉय कर रहे हैं और घर पर पार्टीया दे रहे हैं। अब घर पर पार्टी होगी तो डैकोरेशन भी होगी।

PunjabKesari

अगर आप भी बसंत पंचमी पर पार्टी रख रहे हैं तो पीले रंग, पतंगों या कुछ अलग तरीके से सजावट कर सकते हैं। यहां हम आपको कुछ आइडियाज देंगे, जिससे आप बसंत पंचमी डैकोरेशन के लिए इंस्पिरेशन ले सकते हैं। इस मौके पर आप भी घर-आंगन की डैकोरेशन करें ताकि खुशनुमा मौसम आपके आस-पास के माहौल को भी सुहावना बना दें।

PunjabKesari

बसंत पंचमी पर आप पीले गेंदे के फूलों की तोरण यानि बंदनवार लगा सकते हैं। गेंदे के फूलों की महक ना सिर्फ घर में पॉजिटिविटी लाती है बल्कि इससे बुरी शक्तियों से भी बचाव होता है।

PunjabKesari

जहां पतंगबाजी फंक्शन रखा हो उस जगह को कलरफुल पतंगों व डोर की चकरी से सजाएं।

PunjabKesari

PunjabKesari

पॉम-पॉम लटकन, चुडियों व कंगन को कलरफुल धागों के साथ बांधकर पेड़ भी क्रिएटिव तरीके से लटकाया भी जा सकता है।

PunjabKesari

PunjabKesari

खाने को भी सिंपल की बजाए डिफरेंट तरीके से प्रीजेंट करें।

PunjabKesari

पेपर से तोरण, पतंग व अन्य क्रिएटिव चीजें जैसे बटरफलाई, छोटे पतंग आदि बनाकर भी आप सजावट कर सकते हैं।

PunjabKesari

दीयों से करें सजावट

PunjabKesari

बसंत पंचमी पर आप खास तरीके की रंगोली भी बना सकते हैं।

PunjabKesari

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anjali Rajput

Related News

static