शिल्पा शेट्टी ने बेटे के लिए बनाई केले की ब्रेड, जान लें रेसिपी
punjabkesari.in Wednesday, Nov 04, 2020 - 10:08 AM (IST)
 
            
            फिल्मी दुनिय की मशहूर अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी अपनी फिटनेस से जानी जाती है। साथ ही वे अपने बेटे के लिए आए दिन कुछ ना कुछ हैल्दी डिश बनाती रहती है। ऐसे में कुछ दिनों पहले शिल्पा ने अपने बेटे के लिए केेले की ब्रेड। उन्होंंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में वीडियोे शेयर की। इस डिश की खासियत है कि इसमें मैदा और चीनी का इस्तेमाल नहीं किया गया। ऐसे में यह खाने में टेस्टी होने के साथ कई पौष्टिक गुणों से भरपूर होती है। तो चलिए जानते हैं इसे बनाने की आसान सी रेसिपी...
सामग्री
मैश्ड केला- 3
6 - इलाइची
2 - अंडे की जर्दी
बादाम का दूध- 3 बड़े चम्मच 
वेनिला अर्क- 1 चम्मच
मेपल सिरप (maple syrup)- 1+1/2 बड़ा चम्मच
बादाम का आटा- 120 ग्राम
बेकिंग पाउडर- 1 चम्मच
दालचीनी पाउडर- 1/2 चम्मच (वैकल्पिक)
अलसी पाउडर-3 बड़े चम्मच 
नमक- 1/2 चम्मच 
अखरोट- 8-10

विधि:
1. सबसे पहले ओवन को 180 डिग्री पर प्रीहीट करें।
2. एक बाउल में मैश्ड केले, अंडे की जर्दी, वनिला एसेंस, बादाम का दूध, मेपल सिरप मिलाएं।
3. इसमें बादाम का आटा, बेकिंग पाउडर, दालचीनी पाउडर, नमक, अलसी के बीज व अखरोट मिक्स करें।
4. बेटर को केक या ब्रेड मोल्ड में डालकर 25-30 मिनट तक बेक करें।
5. इसे चॉकलेट चिप्स और अखरोट से गार्निश करें।
6. लीजिए आपकी केला ब्रेड केक बनकर तैयार है।
 


 
                     
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                            