बादशाह को टशन दिखाना पड़ा महंगा, ट्रैफिक रूल तोड़ने पर गुरुग्राम में कटा चालान

punjabkesari.in Tuesday, Dec 17, 2024 - 03:42 PM (IST)

नारी डेस्क: रविवार की रात, दिल्ली-एनसीआर के दर्शकों ने करण औजला का एक शानदार कार्यक्रम देखा। इस दौरान हिप-हॉप के दिग्गज बादशाह ने भी मंच पर उनका साथ दिया। हालांकि इस शो के बाद  बादशाह के साथ जो हुआ उसे वह शायद ही भूल पाएं। ट्रैफिक नियम तोड़ने पर उन पर चालान हो गया।  वह रॉन्ग साइड पर ड्राइव  कर रहे थे। 

PunjabKesari
जानकारी के अनुसार  गुरुग्राम में सेक्टर-68 में करण औजला के कॉन्सर्ट में शिरकर करने के दौरान बादशाह के काफिल में शामिल गाड़ियाें को रॉन्ग साइड की ओर से ले जाया जा रहा था। इस पर एक्स पर लोगों ने सवाल उठाए जिसके बाद पुलिस ने देर ना करते हुए थार का चलान कर दिया। ये बादशाह के नाम पर नहीं है, लेकिन रैपर इसमें बैठकर इवेंट में पहुंचे थे। 

PunjabKesari
गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने थार गाड़ी का 15 हज़ार 500 रुपए का चालान किया और सीसीटीवी फुटेज भी कब्ज़े में ले ली है। ट्रैफिक नियमों की तीन धाराएं तोड़ने पर ये चालान काटा गया है। जिस थार में बादशाह थे उसके चालान की पर्ची भी सामने आई है और इसमें रॉन्ग साइड गाड़ी चलाने के अलावा, वायु प्रदूषण के मानकों का उल्लंघन करने और खतरनाक तरीके से गाड़ी चलाने की बात की गई है।

PunjabKesari
दरअसल एक यूजर्स ने एक्स पर लिखा कि एरिया मॉल की तरफ पंजाबी सिंगर करन औजला के काफिले की तीन गाड़ियां रॉन्ग साइड से जा रही हैं और बाउंसर्स भी लोगों के साथ बदतमीजी कर रहे हैं, लेकिन गुरुग्राम पुलिस सो रही हैञ इस पर गुरुग्राम पुलिस ने भी जवाब देते हुए बताया कि गलत दिशा में गाड़ी चलाने पर पुलिस ने इन गाड़ियों का चालान काटा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Related News

static