बेबी पाउडर के इस्तेमाल से हो सकता है कैंसर का खतरा! लगाने से पहले इन 9 बातों का रखें ध्यान

punjabkesari.in Wednesday, Oct 16, 2024 - 02:16 PM (IST)

नारी डेस्क:  टीवी विज्ञापनों में बेबी पाउडर का उपयोग इतने आकर्षक तरीके से पेश किया जाता है कि यह लगभग हर माता-पिता की दिनचर्या का हिस्सा बन जाता है। नवजात बच्चों की त्वचा को मुलायम और खुशबूदार बनाए रखने के लिए माता-पिता अक्सर बेबी पाउडर का इस्तेमाल करते हैं। हालांकि, इसके नियमित उपयोग से जुड़े कुछ गंभीर खतरे भी हो सकते हैं, जिन पर ध्यान देना बहुत जरूरी है।

क्या बेबी पाउडर से कैंसर का खतरा है?

बेबी पाउडर में एस्बेस्टस नामक एक तत्व पाया जाता है, जो बेहद हानिकारक हो सकता है। यह तत्व शरीर में प्रवेश करने पर कैंसर के कीटाणु पैदा कर सकता है। अमेरिका में एक मामला सामने आया था, जहां एक व्यक्ति को बेबी पाउडर सूंघने से कैंसर होने की आशंका जताई गई थी। कोर्ट ने उस मामले में पाउडर बनाने वाली कंपनी पर 1 अरब रुपयों का जुर्माना भी लगाया था। इस तरह की घटनाएं इस ओर इशारा करती हैं कि बेबी पाउडर के उपयोग से स्वास्थ्य संबंधी गंभीर समस्याएं हो सकती हैं।

PunjabKesari

बेबी पाउडर के इस्तेमाल से बच्चों पर क्या असर हो सकता है?

बेबी पाउडर का सीधा उपयोग छोटे बच्चों के लिए बेहद खतरनाक साबित हो सकता है। बच्चों की त्वचा बहुत नाजुक होती है और उनकी श्वसन प्रणाली भी बहुत संवेदनशील होती है। बेबी पाउडर लगाने से बच्चों को सांस संबंधी समस्याएं, फेफड़ों से जुड़ी परेशानियां और त्वचा पर एलर्जी जैसी समस्याएं हो सकती हैं।

PunjabKesari

बेबी पाउडर लगाते समय इन 9 बातों का जरूर ध्यान रखें

1. पाउडर को बच्चे के आस-पास न रखें पाउडर का डिब्बा बच्चे की पहुंच से दूर रखें, ताकि वह इसे गलती से न सूंघे या खा न ले।

2. सीधा पाउडर न डालें पाउडर को कभी भी सीधे बच्चे पर न डालें, बल्कि पहले अपनी हथेली में लेकर फिर धीरे-धीरे बच्चे की त्वचा पर लगाएं।

3. संवेदनशील हिस्सों पर पाउडर न लगाएं शरीर के उन हिस्सों, जैसे आंख, नाक, मुंह या कान के आस-पास पाउडर न लगाएं, क्योंकि यह आसानी से शरीर के अंदर जा सकता है।

4. कम मात्रा में पाउडर लगाएं। अगर डायपर रैश के लिए पाउडर का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो बहुत ही कम मात्रा में लगाएं, ताकि यह बच्चे की त्वचा पर जम न जाए।

PunjabKesari

5. कपड़ों से पाउडर साफ करें अगर बच्चे के कपड़ों पर पाउडर लग गया है, तो उसे तुरंत धो लें, ताकि कोई भी पाउडर शरीर में न पहुंचे।

6.पंखा या कूलर बंद रखें, पाउडर लगाते समय पंखा या कूलर बंद कर दें, ताकि पाउडर उड़कर बच्चे की आंख या नाक में न चला जाए।

7. बेबी पाउडर का उपयोग करने से पहले डॉक्टर की सलाह अवश्य लें, ताकि आपको सही जानकारी मिल सके कि इसे किस प्रकार उपयोग में लाना है।

8. अगर बच्चे की त्वचा अत्यधिक संवेदनशील है, तो बेबी पाउडर के उपयोग से बचें और उसकी त्वचा की नमी को बनाए रखने के लिए अन्य सुरक्षित विकल्पों पर विचार करें।

9. बाजार में कई प्राकृतिक और बिना एस्बेस्टस वाले पाउडर भी उपलब्ध हैं, जिनका इस्तेमाल सुरक्षित माना जाता है।

नोट: बेबी पाउडर के उपयोग को लेकर सावधानी बरतना बेहद जरूरी है। छोटे बच्चों की देखभाल में हर कदम सोच-समझकर उठाने की आवश्यकता है। अगर आप अपने बच्चे की त्वचा के लिए बेबी पाउडर का इस्तेमाल करते हैं, तो ऊपर बताए गए सावधानियों का पालन करें और डॉक्टर की सलाह लेना न भूलें। आपका एक छोटा कदम आपके बच्चे की सेहत को सुरक्षित रखने में बड़ा योगदान दे सकता है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Priya Yadav

Related News

static