रातों-रात फेमस हुआ बाबा का ढाबा, कोरोना में हुआ बुरा हाल नहीं बिकती थीं एक भी चीज लेकिन अब...

punjabkesari.in Friday, Oct 09, 2020 - 01:27 PM (IST)

कोरोना महामारी के चलते आज कई लोग ऐसे हैं जिन्हें पेट भर खाना भी नहीं मिल पा रहा। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें बुजुर्ग दंपती रोते हुए दिखाई दे रहे हैं।

दरअसल, 80 वर्षीय बुजुर्ग दंपति दिल्ली के मालवीय नगर में सड़क किनारे फुटपाट पर अपना छोटा सा ढाबा 'बाबा का ढाबा' चलाते है। 80 वर्षीय बाबा कांता प्रसाद और उनकी पत्नी बादाम देवी इस ढाबे में सुबह से लेकर शाम तक मेहनत करते है लेकिन लॉकडाउन के बाद बुजुर्ग दंपती अपने इस ढाबे से गुजारे भर के पैसे भी नहीं निकाल पा रहे थे। इसी दौरान एक फूड ब्लॉगर की नजर  'बाबा का ढाबा' पर पड़ी जिसके बाद उन्होंने इसका एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया। वीडियो में बाबा रोते हुए दिखाई दे रहे है।  उन्होंने बताया कि वह ढाबे में दिन में आधा किलो दाल बनाते है लेकिन वो भी नहीं बिक पाती। वीडियो में बुजुर्ग दंपत्ति मटर पनीर, चावल व दाल दिखाते हुए नजर आ रहा है। वही, ब्लॉगर ने लोगों से अपील की कि वह एक बार बाबा के ढाबे पर खाना खाने जरूर आएं।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Yes that's the positive side of the social media. A video that went viral today got such positive response from all ove the country. People came out to support the old couple ❤. Thank you to @youtubeswadofficial @theplacardguy @harshbeniwal and thousands of other supporters for their kind heart. Thank you @sidmalhotra for taking so much interest that you called up your parents to come forward and help them. Feels great to know such beautiful people are around to spread positivity but there are many more Baba's like him who need our love and support 🙏 #babkadabha #delhi #delhidiaries

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on Oct 8, 2020 at 3:14am PDT

वीडियो वायरल होते ही ढाबे में लगी लोगों की भीड़

ब्लॉगर द्वारा वीडियो शेयर करते ही बाबा के ढाबा में खाने वाले लोगों की लाइन लग गई है। बुजुर्ग के आंसू देखकर लोगों का दिल पसीज गया। चंद ही घंटों में बाबा का सारा खाना बिक गया। अपने ढाबे में अचानक इतनी भीड़ देख बाबा की आंखे खुशी से भर गई। ना सिर्फ लोगों ने बाबा के ढाबे के खाने का स्वाद चखा बल्कि उन्होंन बाबा को अलग से रुपए देकर उनकी मदद भी की।

कुछ लोग बाबा के लिए दाल, चावल, आटे और खाने-पीने का अन्य सामान लेकर भी वहां पहुंच गए। बाबा कांता प्रसाद ने बताया कि वह साल 1988 से यह ढाबा चला रहे है। लॉक डाउन से पहले उनके ढाबे पर खाना बिक जाया करता था लेकिन लॉक डाउन में पहले तो ढाबा बंद रहा लेकिन  लॉक डाउन खुलने के बाद उनका खाना कोई लेने का तैयार नहीं था। ऐसे हालात में उनका गुजारा करना काफी मुश्किल हो गया था।

कौन हैं 'बाबा का ढाबा' वाले 80 वर्षीय बुजुर्ग कांता प्रसाद

कांता प्रसाद अपने परिवार के साथ दिल्ली में ही रहते है। उनके परिवार में पत्नी बादाम देवी, बड़ी शादीशुदा बेटी सरोज के अलावा दो बेटे आजाद हिंद (37) और करण (27) है। बड़ा बेटा शादीशुदा है उसकी एक बेटी भी है। वहीं बेटी सरोज को उसके पति ने छोड़ा हुआ है वह अपने बच्चों समेत माता-पिता के साथ ही रहती है। लॉक डाउन में उनके बड़े बेटे की नौकरी चली गई। छोटा बेटा डिलीवरी मैन की नौकरी कर पांच-छह हजार रुपए कमाता है। ऐसे में पूरे परिवार की जिम्मेदारी उन पर ही थी। बाबा अपनी पत्नी बादाम देवी के साथ सुबह छह बजे ढाबे पर पहुंच जाते हैं और रात 9 बजे तक काम करते हैं।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A heart breaking video of an elderly couple who are unable to run their Dhaba amidst the pandemic has gone viral. This old couple who's ages are around 80 strive to earn their living by selling a very basic meal of Dal, Chawal, Matar Paneer at a very reasonable amount. But, due to the pandemic they are unable to sell their offerings and earn. The video was shared by @youtubeswadofficial and within few hours got viral. #supportsmall #supportdelhi #malviyanagar #delhi #delhidiaries #malviyanagardelhi #supportyourlocals #vocalforlocal #vocalforlocalindia #babakadhaba

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on Oct 7, 2020 at 10:58pm PDT

आम लोगों की तरह कई बॉलीवुड सेलेब्स व नामी लोग बाबा की मदद करने के लिए आगे आए। बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा ने भी वीडियो को शेयर करते हुए कहा कि अगर आप दिल्ली में हैं तो बाबा का ढाबा पर जरूर जाएं और उनका मनोबल बढ़ाएं। 

बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन ने भी वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि अगर आप यहां जाएं तो मेरे साथ अपनी तस्वीर साझा करें। मैं एक संदेश के साथ आपकी तस्वीर पोस्ट करुंगी। इसके अलावा सोनम कपूर ने भी इस वीडियो को शेयर किया। अब 80 वर्षीय बुजुर्ग दंपत्ति रातों-रात सोशल मीडिया पर छा गए और अब उनके पास काम की भी कमी नहीं है। देशभर से लोग बाबा का ढाबा से खाना खाने की अपील कर रहे है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Priya dhir

Related News

static