जय भानुशाली से तलाक के बाद Salman Khan के करीबी दोस्त को डेट कर रहीं हैं Mahhi Vij!

punjabkesari.in Sunday, Jan 11, 2026 - 06:58 PM (IST)

 नारी डेस्क: टीवी एक्ट्रेस माही विज (Mahhi Vij) अपने निजी जीवन को लेकर फिर से सुर्खियों में हैं। हाल ही में उनके एक्स हसबैंड जय भानुशाली (Jay Bhanushali) ने 6 दिन पहले यह ऐलान किया कि उन्होंने माही से तलाक ले लिया है। तलाक के कुछ ही दिनों बाद माही ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसे देखकर उनके फैंस के बीच चर्चाओं का सिलसिला शुरू हो गया।

माही ने अपने पोस्ट में नदीम (Nadeem Qureshi) के लिए अपनी भावनाओं को जाहिर किया। उन्होंने लिखा कि नदीम को उन्होंने “बाय चांस नहीं बल्कि दिल से चुना है।” माही ने कहा कि नदीम उनके लिए सुकून, ताकत और घर की तरह हैं। चाहे दोनों के बीच कभी झगड़ा हो जाए, लेकिन आखिर में उनकी चुप्पी और समझदारी एक-दूसरे तक पहुंचती है। पोस्ट में माही ने साफ कहा कि वे नदीम से बहुत प्यार करती हैं। माही विज की बेटी तारा भी अक्सर नदीम को ‘अब्बा’ कहकर बुलाती हैं, जो उनके परिवार में नदीम के करीबी रिश्ते को दर्शाता है।

नदीम कुरैशी कौन हैं?

नदीम कुरैशी (Nadeem Qureshi) टीवी इंडस्ट्री से जुड़े हैं और लंबे समय से इस फील्ड में काम कर रहे हैं। उन्होंने सलमान खान के टीवी प्रोडक्शन हाउस SK TV के लिए काम किया है और वहां CEO रह चुके हैं। इसी हाउस के तहत मशहूर शो द कपिल शर्मा शो भी प्रोड्यूस किया गया था।

PunjabKesari

सलमान खान और नदीम की दोस्ती काफी पुरानी है। 2023 में सलमान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर नदीम को जन्मदिन की बधाई दी थी और लिखा था "मेरे भाई Nadz को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। मेरा सबसे करीबी, सबसे पुराना दोस्त। मेरा CEO। तुम्हें जिंदगी में सब कुछ अच्छा मिले।"

सलमान ने 2018 में अपने टीवी वेंचर SK TV की शुरुआत की थी, और उस समय उन्होंने नदीम को मैनेजिंग पार्टनर के तौर पर पेश किया था। सलमान ने एक बार मजाकिया अंदाज में कहा था कि नदीम अक्सर मीटिंग्स से बाहर निकलने के लिए लोगों से कहते हैं कि उनका मूड खराब है।

सोशल मीडिया पर चर्चा

माही विज का नदीम के लिए पोस्ट शेयर करना सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गया। लोग जानना चाहते हैं कि आखिर नदीम कौन हैं और माही का उनके साथ रिश्ता कैसा है। हालांकि, नदीम और माही की दोस्ती और निकटता इस पोस्ट में साफ दिखाई दी। इस तरह माही विज ने तलाक के बाद अपने जीवन में एक नया दोस्त और सहारा पाया है, जो उनके लिए सिर्फ करीबी नहीं बल्कि परिवार जैसा भी बन चुका है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Priya Yadav

Related News

static