''फेमस डिजाइनर ने नहीं दिए कपड़े! '' टीवी स्टार्स के साथ होते भेदभाव पर बोलीं Avika Gor

punjabkesari.in Wednesday, Jul 12, 2023 - 05:46 PM (IST)


 टीवी सीरियल ‘बालिका वधु’ से घर-घर फेमस हुए आनंदी के बचपन का किरदार निभाने वाली अविका गौर ने हाल ही में  बॉलीवुड में फिल्म '1920  हॉर्स ऑफ द हार्ट' से डेब्यू किया है।  वहीं फिल्म की प्रमोशन के लिए आजकल वो घर मीडिया हाउस में देखी जा रही हैं।  इस दौरान उन्होंने  साउथ इंडस्ट्री के बारे में खुलासा किया है। यहां पर उन्होंने  नेपोटिज्म और टीवी की एक्ट्सेस से भेदभाव को लेकर खुलकर बातें की....

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Avika Gor (@avikagor)

मशहूर डिज़ाइनर  ने किया ड्रेस देने से इनकार


अविका ने बताया है कि वो कान्स में जाने वाली थीं लेकिन एक मशहूर डिज़ाइनर ने उन्हें ड्रेस देने से इनकार कर दिया था। वहीं हिना खान की भेदभाव के बारे में खुलकर बात करने पर तारीफ की। उन्होंने कहा कि जब हिना ने बताया कि डिजाइनर ने उन्हें कपड़े नहीं दिए क्योंकि वो एक टीवी एक्ट्रेस हैं तो मुझे लगा कि शुक्र है कि ये सिर्फ मेरे साथ नहीं हुआ।

PunjabKesari

साउथ में हो रहे नेपोटिज्म पर भी की बात

अविका टीवी का तो जाना-माना नाम है ही, साथ में ही वो साउथ में पहले ही अपना करियर शुरू कर चुकी हैं। उन्होंने तेलुगू फिल्म उय्यला जंपाला  से साउथ इंडस्ट्री में डेब्यू किया था। वहीं एक्ट्रेस वहां हो रहे खुलआम नेपोटिज्म को देखकर हैरान है।वो अपने  experience  के बारे में शेयर करते हुए कहती हैं, “तेलुगू इंडस्ट्री में तो बिल्कुल सामने में, लोगों को कैसे ये नहीं दिखता। साउथ में तो सिर्फ स्टार पावर चलता है। वहां पर भी बॉलीवुड की तरह खूब नेपोटिज्म है। बस वो ऑडियंस उस तरह से नहीं देख रही जैसा कि यहां की ऑडियंस देख रही है।'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Avika Gor (@avikagor)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Charanjeet Kaur

Related News

static