टमाटर की चटनी से सस्ता हुआ एवोकाडो Toast, बढ़ते दामों के चलते ट्विटर पर छिड़ी बहस
punjabkesari.in Saturday, Aug 05, 2023 - 04:19 PM (IST)
टमाटर के बढ़ते दामों ने सब की हालत खराब कर दी है। ऐसे में अब सभी टमाटर की जगह सब्जी में अलग-अलग चीजें इस्तेमाल कर रहे हैं। वहीं अब कुछ लोगों ने टमाटर की जगह एवोकाडो इस्तेमाल करना शुरु कर दिया है। जहां टमाटर के दाम बढ़ रहे हैं वहीं इसकी कीमतों में गिरावट आ रही है। कुछ लोगों को इस बात का एहसास भी हुआ है कि एक किलोग्राम एवोकाडो को वह एक किलोग्राम टमाटर के जितनी कीमत पर खरीद सकते हैं। ऐसा ही एक यूजर ने सोशल मीडिया पर ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर बेचे जाने वाले एवोकाडो और टमाटर की तुलना करते हुए पोस्ट भी शेयर की है। इस तस्वीर को यूजर ने स्क्रीनशॉट के साथ शेयर किया है।
तस्वीर के साथ दिया ऐसा कैप्शन
सोशल मीडिया पर यूजर ने पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन लिखा कि - 'यह अर्थव्यवस्था का एक ऐसा समय है जब नाश्ते के लिए एवोकाडो का टोस्ट बनाना टमाटर की चटनी से कई ज्यादा सस्ता है।' वहीं इस पोस्ट के अनुसार, बाजार में लगभग 200 ग्राम वजन का एवोकाडो सिर्फ 59 रुपये का है जबकि टमाटर की कीमत 222 रुपये प्रति किलोग्राम है।'
it’s just a time in the economy when making avocado toast for breakfast is cheaper than dosa and tomato chutney pic.twitter.com/DgtuRj7OSv
— subiii (@_subiii_) August 3, 2023
यूजर्स ने दिखाई प्रतिक्रिया
इस पोस्ट को देखने के बाद यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया दिखाते नजर आ रहे हैं। लोग इतने सस्ते एवाकोडो पर अपनी राय दे रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि - 'मुझे जलन हो रही है कि आपको लगभग 50 रुपये तक का मिलता है। अब तक का सबसे सस्ता एवोकाडो मैंने अभी देखा है।'
I'm actually jealous that you get an avocado for around 50 bucks. Cheapest I've seen till date.
— кvв (Parody) (@kvgraphy1) August 3, 2023
अन्य ने कहा कि - 'जब मैंने आज एवोकाडो ऑर्डर किया और टमाटर की कीमत पर नजर डाली तो मैं भी यही सोच रहा था।'
was thinking exactly the same thing when i ordered avocado today and glanced at tomato’s price.. 😂
— stochastic brofessor (@_deep_yearning) August 3, 2023
एक ने कहा कि - 'विश्वास नहीं हो रहा कि एवोकाडो भारत में टमाटर से सस्ता है। किसने सोचा होगा हमें 1 एवोकाडो का टुकड़ा 80 रुपये या उससे कम में मिलता है।'
🥑🍅 Unbelievable! Avocados are now cheaper than tomatoes in India! 😱 Who would have thought? 🤯
— Shashi Iyengar | Diabetes Remission with Low Carb (@shashiiyengar) July 31, 2023
We get 1 piece for Rs 80/- or even lower..
😂😂😂😂😂😂😂
रिपोर्ट्स की मानें तो पिछले कुछ हफ्तों से भारत में टमाटर के दाम आसमान को छू रहे हैं। बढ़ती कीमतों के लिए जलवायु परिस्थितियां और कुछ कारक जिम्मेदार माने जा रहे हैं।