"स्ट्रेचर लाओ, मैं सैफ अली खान हूं..." ''रक्षक'' बने ऑटो ड्राइवर ने सुनाई उस रात की पूरी कहानी
punjabkesari.in Friday, Jan 17, 2025 - 07:38 PM (IST)
नारी डेस्क: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर उनके घर में घुसकर चाकू घोंपने की घटना ने न सिर्फ बॉलीवुड बल्कि सोशल मीडिया पर भी कोहराम मचा रखा है। वहीं उस रात 'रक्षक' बने ऑटो ड्राइवर ने उस वक्त जो कुछ भी देखा, उसके बारे में बताया। उन्हें नहीं पता था कि खून से लथपथ 'कुर्ता' वाला यात्री एक मशहूर फिल्म स्टार है।
भजन सिंह राणा नाम के ऑटो ड्राइवर ने आईएएनएस से खास बातचीत में कहा कि “वह खून से लथपथ एक आदमी को इमारत से बाहर आते देखकर हैरान और परेशान हो गया था और उसने उसे महज 5-6 मिनट में नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। उन्होंने कहा- उस समय मेरे ऑटो में एक बच्चे सहित कुल तीन लोग थे उन्हें नहीं पता था कि वह कौन था”। ड्राइवर ने कहा, “अस्पताल पहुंचने के बाद ही मुझे पता चला कि वह अभिनेता सैफ अली खान थे,”।
ड्राइवर का कहना है कि अभिनेता ने अस्पताल पहुंचने के बाद भी खुद को स्थिर रखा और खुद को अच्छी तरह से संभाला। रात के अपने अनुभव को याद करते हुए उन्होंने कहा- “जब मैं यात्रियों की तलाश कर रहा था और इलाके से गुजर रहा था, तो मुझे सतगुरु अपार्टमेंट के लोगों के एक समूह ने बुलाया। चार से पांच लोग इमारत से बाहर आए जिनमें महिलाएं भी थीं मैंने एक व्यक्ति को सफेद कपड़ों में देखा और पूरी तरह से खून से लथपथ था। मुझे लगा कि अंदर कोई झगड़ा हो सकता है। हालांकि, मैं जल्दी से उसे अस्पताल ले गया” ।
ड्राइवर ने बताया कि- "रिक्शा में सात-आठ साल का एक लड़का भी सवार था। पहले बांद्रा के होली फैमिली अस्पताल जाने की योजना थी, लेकिन फिर सैफ ने बांद्रा के ही लीलावती अस्पताल में जाने को कहा। उन्होंने कह-, "जब हम अस्पताल पहुंचे, तो उन्होंने गेट पर गार्ड को बुलाया और उससे कहा: कृपया स्ट्रेचर ले आओ। मैं सैफ अली खान हूं।" ड्राइवर ने कहा कि उसने अभिनेता से किराया नहीं लिया, क्योंकि उसने सात से आठ मिनट के भीतर उन्हें अस्पताल में छोड़ दिया था। राणा ने बताया कि अभिनेता ऑटो में बैठे लड़के से बात कर रहे थे। उन्होंने बताया कि ऑटो में एक और युवक भी था। जाहिर तौर पर उनका इशारा सैफ और उनकी पहली पत्नी अमृता सिंह के 23 वर्षीय बेटे इब्राहिम अली खान की ओर था।