कोरोना की चपेट में आए आशीष विद्यार्थी, अस्पताल में हुए भर्ती
punjabkesari.in Saturday, Mar 13, 2021 - 10:56 AM (IST)
देश में फिर से कोरोना ने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं। आम लोगों के साथ-साथ बी टाउन के सितारों पर भी इसका असर देखने के मिल रहा है। बीते दिन इसकी चपेट में एक्टर मनोज बाजपेयी आए। वहीं अब एक्टर आशीष विद्यार्थी भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इस बात की जानकारी खुद आशीष ने सोशल मीडिया के जरिए दी है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है।
शेयर की वीडियो
वीडियो में आशीष कह रहे हैं, 'हालत थोड़ी खराब होने पर मैंने कोरोना टेस्ट करवाया। मेरी कोरोना रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है। मैं अब अस्पताल जा रहा हूं। सब ठीक है। अगर इस दौरान कोई भी मेरे संपर्क में आया हो तो कृप्या अपना कोविड टेस्ट करवाएं।'
वीडियो के साथ एक्टर ने कैैप्शन में लिखा, 'मैंने कोविड के लिए टेस्ट करवाया जो पाॅजिटिव आया। जो कोई भी मेरे संपर्क में आया है, कृपया अपनी जांच करवाएं। अभी मुझमें कोरोना के कोई लक्षण नहीं है। मैं जल्द ही ठीक हो जाउंगा। आपका प्यार मेरे लिए अमूल्य है।'
ये सेलेब्स भी हुए कोरोना संक्रमित
आपको बता दें इससे पहले मनोज बाजपेयी, रणबीर कपूर और संजय लीला भंसाली भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे। जिसके बाद से वे सेल्फ क्वारंटाइन में हैं। गौरतलब है कि फिर से कोरोना के केस बढ़ते जा रहे हैं ऐसे में जरूरी है कि आप इसे हल्के में न लें और खुद को जितना हो सके इस वायरस से बचा कर रखे। चाहे इसका वैक्सीनेशन अभियान शुरू हो गया है लेकिन आपकी एक अनदेखी आपको वायरस की चपेट में ला सकती है।