लंबे इंतजार के बाद आर्यन खान को मिली जमानत, एक-दो दिन में जेल से निकल सकते हैं बाहर

punjabkesari.in Thursday, Oct 28, 2021 - 05:30 PM (IST)

ड्रग केस में गिरफ्तार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को बड़ी राहत मिली है।  बंबई उच्च न्यायालय ने उन्हे  जमानत दे दी है। हालांकि NCB ने इसके विरोध किया लेकिन बावजूद इसके कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया। NCB का मानना है कि बेल मिलने पर सबूतों से छेड़छाड़ हो सकती है। 

PunjabKesari
बंबई उच्च न्यायालय में हुई सुनवाई के दौरान आर्यन के वकील ने कहा कि एनसीबी ने आर्यन खान और दो अन्य आरोपियों के साजिश में शामिल होने की बात की है, लेकिन आधिकारिक रूप से कभी इस आरोप पर जोर नहीं दिया है।आर्यन खान की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता मुकुल रोहतगी ने तर्क दिया कि यह गिरफ्तारी संवैधानिक प्रावधानों का सीधा उल्लंघन है क्योंकि गिरफ्तारी वारंट में ‘‘वास्तविक और सही आधार का उल्लेख’’नहीं था।

PunjabKesari

  वकील ने आर्यने की  व्हाट्सऐप चैट को लेकर सवाल उठाते हुए कहा कि- यह मीडिया को उपलब्ध कराया गया लेकिन वह अदालत के रिकॉर्ड का हिस्सा नहीं है।गौरतलब है कि मुंबई तट के नजदीक क्रूज पोत पर एनसीबी की छापेमारी के दौरान मादक पदार्थ मिलने के मामले में तीन अक्टूबर को गिरफ्तार आर्यन खान (23), मर्चेंट और धमेचा गत तीन अक्टूबर से ही जेल में थे।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Related News

static