कभी पीओ थीं अरुन्धति भट्टाचार्य, ऐसे बनीं SBI की पहली महिला चेयरमैन
punjabkesari.in Monday, Oct 24, 2022 - 12:13 PM (IST)

अरुन्धति भट्टाचार्य भारत के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की 24वीं चेयरपर्सन रही हैं।वह पहली महिला है जो भारतीय स्टेट बैंक के इस पद में गईं। उन्होंने 7 अक्टूबर 2013 को यह पद ग्रहण किया था और 2018 तक इस पद में रहीं। आपको बता दें की इस पद पर आसीन होने से पहले 57 वर्षीया भट्टाचार्य एसबीआई की प्रबंध निदेशक और मुख्य वित्तीय अधिकारी थीं। फोर्ब्स की ओर से जारी दुनिया की 100 सबसे शक्तिशाली महिलाओं की सूची में एसबीआई की अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक अरुंधती भट्टाचार्य 25वें स्थान पर हैं।
अरुन्धति भट्टाचार्य का प्रारंभिक जीवन
अरुन्धति भट्टाचार्य का जन्म 18 मार्च 1956 को कोलकाता, भारत में एक बंगाली परिवार हुआ। उनका बचपन छत्तीसगढ़ के भिलाई शहर मे बिता। उनके पिता प्रद्युत कुमार मुखर्जी भिलाई स्टील प्लांट में इंजीनियर थे, वहीं माँ कल्याणी मुखर्जी झारखंड के बोकारो शहर में होमियोपैथी कंसलटेंट थी।
पढ़ाई
अरुन्धति भट्टाचार्य की शुरुआती शिक्षा संत जेवियर स्कूल बोकारो से हुई। बाद में वे कोलकाता चली गयी, जहाँ जाड़वपुर यूनिवर्सिटी से इंग्लिश लिटरेचर में ग्रेजुएशन की।
बैंकिंग करियर की शुरुआत
भट्टाचार्य वर्ष 1977 में प्रोबेशनरी ऑफिसर के रूप में एसबीआई से जुड़ीं। बैंक में अपने 36 वर्षो के कार्यकाल के दौरान वह उप-प्रबंध निदेशक और कार्पोरेट विकास अधिकारी, मुख्य महाप्रबंधक (बेंगलुरू सर्किल) और मुख्य महाप्रबंधक (नया व्यवसाय) जैसे महत्वपूर्ण पदों पर रहीं।
वे बैंक के न्यूयॉर्क कार्यालय में निगरानी प्रभारी भी रह चुकी हैं। वह एसबीआई की सहायक कंपनी एसबीआई कैपिटल मार्केट्स लिमिटेड की भी प्रमुख रह चुकी हैं। उन्होंने बैंक की नवीनतम सहायक कंपनियों में से तीन की स्थापना करने में महत्वपूर्ण भूमिका भी निभाई। वहीं भारतीय स्टेट बैंक की चेयरपर्सन बनने पर एक और उपलब्धि उनके नाम के साथ जुड़ गई हैं। भारतीय स्टेट बैंक के दो शताब्दियों के इतिहास में इस बैंक के सर्वोच्च पद पर पहुंचने वाली वे प्रथम महिला हैं।
महिलाओं के लिए निकाली बेहतरीन स्कीमें
अंरुधति ने अपने कार्यकाल में भारतीय स्टेट बैंक ने महिलाओं के लिए भी बेहतरीन स्कीमें निकाली, जिससे महिलाओं को बेहतर अवसर मिले। साल 2018 में अंरुधति भारतीय स्टेट बैंक से रिटायरमेंट ले लिया।अभी की बात करें तो अरुंधति इस वक्त सेल्सफोर्स इंडिया की चेयरपर्सन और सीईओ हैं।