कला के जरिए ''ट्रेजेडी किंग'' को दी जा रह श्रद्धांजलि, अमूल ने लिखा- हर अंदाज का लीडर
punjabkesari.in Friday, Jul 09, 2021 - 01:41 PM (IST)
बाॅलीवुड के ट्रेजेडी किंग दिलीप कुमार 7 जूलाई को दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह गए। उनके निधन से पत्नी सायरा बानो पूरी तरह से टूट गई हैं। फिल्म इंडस्ट्री से लेकर फैंस तक सदमे में हैं। एक्टर को लोग सोशल मीडिया के जरिए श्रद्धांजलि दे रहे हैं। इस बीच अंतर्राष्ट्रीय रेत कलाकार सुदर्शन पटनायक ने दिलीप कुमार को अनोखे अंदाज में श्रद्धांजलि दी जिसकी हर कोई सराहना कर रहा है।
सुदर्शन पटनायक ने ओडिशा के पुरी समुद्र तट की रेत पर दिलीप कुमार दिलीप कुमार की तस्वीर बना कर उन्हें सम्मान और श्रद्धांजलि दी है। अपनी इस कला के वीडियो को उन्होंने सोशल मीडिया पर भी शेयर किया है। साथ ही कैप्शन में लिखा, 'एक युग का अंत। सिनेमा के महानायक दिलीप कुमार जी को कोटि-कोटि नमन। ओडिशा में पुरी समुद्र तट पर मेरी सैंड आर्ट।'
"The end of an era."
— Sudarsan Pattnaik (@sudarsansand) July 7, 2021
Tribute to the Cinematic legend #DilipKumar Ji . My SandArt at Puri beach in Odisha. #RIPDilipKumar 🙏 pic.twitter.com/H2pmvIOvcC
इनके अलावा अमूल ने भी एक दिवंगत दिलीप कुमार के निधन पर शोक जताया और उन्हें शानदार ग्राफिक के जरिए श्रद्धांजलि दी है। अमूल ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ग्राफिक को शेयर किया है। जिस पर लिखा गया है, 'गंगा भी, जमुना भी, आदमी भी, विधाता भी हर अंदाज का लीडर।' इसके साथ ही कैप्शन में लिखा, 'लेजेंडरी एक्टर को श्रद्धांजलि।'
#Amul Topical: Tribute to the legendary actor! pic.twitter.com/Exith50Jqs
— Amul.coop (@Amul_Coop) July 7, 2021
गौरतलब है कि दिलीप कुमार का 98 साल की उम्र में निधन हो गया है। उनके जाने से हिंदी सिनेमा के एक युग का अंत हो गया। उन्हें जुहू स्थित कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया गया। उन्हें अंतिम विदाई देने फैंस का हुजूम उमड़ पड़ा था। वहीं, कई बॉलीवुड सेलिब्रिटी भी उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंचे। उनके पार्थिव शव को तिरंगे में लिपेटा गया था।