निकट संबंधियों का प्रोटेस्ट कैंसर बढ़ा सकता हैं महिलाओं में स्तन कैंसर का खतरा

punjabkesari.in Wednesday, Mar 11, 2015 - 09:44 AM (IST)

न्यूयार्क : महिलाओं में स्तन कैंसर का खतरा और अधिक तब बढ़ता हैं जब निकट संबंधियों को प्रोटेस्ट कैंसर हुआ हो ,यह दावा एक नए शोध में किया गया है । लेकिन जिन महिलाओं के पिता, भाई या बेटे को यह बीमारी रही हो, उनमें स्तन कैंसर का खतरा ओर बढ़ जाता है । यह शोध अमेरिका में बारबरा एन्न कारमानोस कैंसर इंस्टीट्यूट के शोधार्थियों ने किया है ।

शोधकर्त्ता जेनिफर एल. बीबे-डिमर के अनुसार कि स्तन कैंसर का जोखिम उन महिलाओं में अधिक होता है, जिनका प्रोटेस्ट कैंसर को लेकर किसी तरह का पारिवारिक इतिहास रहा हो । बीबे-डिमर ने वर्ष 1993 से 1998 के बीच वीमेंस हेल्थ इनिशियेटिव ऑब्जरवेशनल स्टडी में पंजीकृत 78,171 महिलाओं का अध्ययन किया। अध्ययन की शुरूआत में इन महिलाओं को स्तन कैंसर नहीं था । लेकि न बाद में वर्ष 2009 में इनमें से 3,506 महिलाओं को स्तन कैंसर से पीड़ित पाया गया ।

बीबे-डिमर ने कहा कि शोध के इस नतीजे से चिकित्सकों को मरीजों में कैंसर के खतरे के आकलन, जांच और उपचार में मदद मिलेगी । यह शोध "कैंसर" जर्नल में प्रकाशित हुआ है ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static