यूट्यूबर अरमान मलिक कौन-सा धर्म मानते हैं? दो बार शादी करने पर भी आए सवाल
punjabkesari.in Thursday, Jul 24, 2025 - 03:04 PM (IST)

नारी डेस्क: यूट्यूबर अरमान मलिक सोशल मीडिया पर काफी चर्चित रहते हैं। उनकी दो शादियों को लेकर अक्सर उन्हें ट्रोल किया जाता है। इसी बीच, उनका धर्म क्या है, इस पर भी कई सवाल उठते रहते हैं। लोग जानना चाहते हैं कि अरमान मलिक हिंदू हैं या मुस्लिम?
यह विवाद तब शुरू हुआ जब अरमान की पत्नी पायल मलिक ने एक वीडियो शेयर किया था। इस वीडियो में पायल मां काली का लुक अपनाए दिखीं, जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ विवाद खड़ा हो गया। पायल को भारी विरोध का सामना करना पड़ा, जिस पर उन्होंने सभी सनातन धर्म के लोगों से माफी मांगी और वीडियो हटा दिया।
इस विवाद के बाद अरमान मलिक ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट करके अपने धर्म के बारे में साफ-साफ बताया। उन्होंने कहा, "कृपया मुझे हिंदू या मुस्लिम कहकर विवाद मत करो। मैं एक हिंदू हूं। मैं हिंदू ही रहूंगा और हिंदू ही मरूंगा।"
ये भी पढ़ें: ये है Saiyaara के स्टार का रॉयल होम! अलाना पांडे ने किया होम टूर शेयर,देखें तस्वीरें
वीडियो में अरमान अपनी 2 साल की बेटी तूबा को मंदिर लेकर जाते दिख रहे हैं। वे कहते हैं कि अगर उनकी बेटी मंदिर के सभी भगवानों के नाम बता दे तो वे उन्हें हिंदू मान जाएं। इसके बाद अरमान ने अपनी पीठ पर बने शिवजी का टैटू दिखाया और कहा, "यह टैटू कोई मुस्लिम नहीं करवा सकता। मैं हिंदू पैदा हुआ हूं और हिंदू ही मरूंगा।"
अरमान ने साफ कहा कि जो लोग उन्हें मुस्लिम कहकर परेशान करते हैं, उनके लिए यह उनका जवाब है। उन्होंने कहा कि उनका संस्कार हिंदू है और वे इसे हमेशा बनाए रखेंगे।
इस तरह अरमान मलिक ने अपने धर्म को लेकर उठ रहे सवालों का अपने अंदाज में जवाब दिया और साफ किया कि वे हिंदू धर्म को मानते हैं।