Mystery Man के साथ स्पॉट हुई अंशुला कपूर , जानें किसे डेट कर रही हैं अर्जुन कपूरी की लाडली बहन
punjabkesari.in Friday, Dec 02, 2022 - 11:34 AM (IST)

बॉलीवुड में खबरों का बाजार गर्म है कि अर्जुन कपूर की बहन को अपने सपनों का राजकुमार मिल गया है। हाल ही में अंशुला ने एक मिस्ट्री मैन के साथ इंस्टाग्राम वीडियो शेयर की, जिसके बाद से उनके रिलेशनशिप स्टेटस को लेकर चर्चाएं हो रही हैं।
अंशुला कर रही है मिस्ट्री मैन को डेट
दरअसल जो वीडियो अंशुला ने शेयर की है, उसमें वो अपने मिस्ट्री मैन रोहन ठक्कर संग दिखाई दे रही है। ये वीडियो एक वेकेशन का है जिसमें दोनों साथ में बहुत खुश लग रहे हैं। अंशुला ने रोहन संग ये वीडियो उनके बर्थडे पर शेयर किया था और रोहन को अपना सबसे फेवरेट बॉय बताया था। वहीं अंशुला के वीडियो पर मलाइका अरोड़ा, महीप कपूर और संजय कपूर ने बर्थडे की विशेज दी थीं, जिसके बाद से ऐसी खबरें हैं कि अंशुला रोहन को डेट कर रही हैं।
कौन हैं मिस्ट्री मैन रोहन ठक्कर
अब सवाल ये है कि आखिर ये मिस्ट्री मैन है कौन? हमें पूरा याकिन है कि आप भी जानने के लिए बेकरार होगें तो चलिए आपको बताते हैं। खबरों के माने तो रोहन एक स्क्रीनराइयर हैं, उन्होनें वैसे कोई बॉलीवुड फिल्म के लिए तो काम नहीं किया, लेकिन कुछ भाषाओं में स्क्रीनराइटर के तौर पर प्रोजेक्ट्स कर चुके हैं। रोहन ठक्कर के इंस्टाग्राम पर करीब 1 हजार फॉलोअर्स है। वो अक्सर अंशुला के पोस्ट्स पर दिखाई देते हैं। बताया जा रहा है कि वो इस साल के शुरुआत से एक-दूसरे को डेट कर रहे है और दोनों की फैमिली में इनके रिश्ते की खबर है और सब इनके लिए खुश हैं। हालांकि अंशुला ने अभी तक रोहन के साथ रिश्ते पर कुछ ऑफिशियली कहा नहीं है। अब देखना ये है कि दोनों कब तक एक दूसरे के साथ रिश्ते को पब्लिकली एकसेप्ट करते हैं।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

4th Bada mangal: आज है ज्येष्ठ माह का आखिरी बड़ा मंगल, जानें धन-वैभव प्राप्त करने का अचूक उपाय

Nirjala Ekadashi: निर्जला एकादशी पर शुभ मुहूर्त के साथ जानें, क्या न करें

चीन ने ठुकराया अमेरिका का निमंत्रण, सिंगापुर में रक्षा प्रमुखों के बीच बैठक से किया इंकार

उत्तर कोरिया जून में पहला सैन्य जासूसी उपग्रह करेगा लांच, जापान ने जारी की चेतावनी