मच्छरों के काटने से क्या बच्चे इम्यून होते हैं? जानिए सच्चाई और सही इलाज

punjabkesari.in Wednesday, Jan 21, 2026 - 01:54 PM (IST)

नारी डेस्क: अक्सर माता-पिता के मन में सवाल होता है कि क्या छोटे बच्चे (Babies) मच्छरों के काटने से सुरक्षित या इम्यून होते हैं? और अगर मच्छर काट ले तो  उसे ठीक करने का सबसे सुरक्षित तरीका क्या है?  डॉक्टरों के मुताबिक इसका जवाब जानना बेहद जरूरी है, क्योंकि बच्चों की त्वचा बहुत नाज़ुक होती है।


 क्या बच्चे मच्छरों के काटने से इम्यून होते हैं?

इसका जवाब है नहीं, बच्चे मच्छरों के काटने से बिल्कुल भी इम्यून नहीं होते। दरअसल बच्चों की इम्यूनिटी पूरी तरह विकसित नहीं होती उनकी त्वचा पतली और संवेदनशील होती है, इसलिए मच्छर के काटने पर ज्यादा लालिमा, सूजन खुजली दिख सकती है। कुछ मामलों में बच्चों को एलर्जिक रिएक्शन भी हो सकता है।


मच्छर काटने से बच्चों को खतरा 

मच्छर सिर्फ खुजली ही नहीं, बल्कि कई बीमारियां फैला सकते हैं जैसे डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया,  जीका वायरस।  छोटे बच्चों में इन बीमारियों का असर ज्यादा गंभीर हो सकता है।


बच्चों में मच्छर काटने का सबसे सुरक्षित इलाज

ठंडी सिकाई (Cold Compress): साफ कपड़े में बर्फ लपेटकर 5–10 मिनट काटे हुए हिस्से पर रखें। इससे सूजन और खुजली कम होती है

 एलोवेरा जेल: 100% शुद्ध एलोवेरा जेल  त्वचा को ठंडक देता है और जलन कम करता है

 कैलामाइन लोशन (Doctor Approved): डॉक्टर की सलाह से खुजली और लालिमा में राहत देता है

 नाखून छोटे रखें: खुजली में बच्चा खरोंच सकता है, जिससे इंफेक्शन का खतरा बढ़ जाता है

साफ-सफाई का ध्यान रखें: काटे हुए हिस्से को साफ पानी से धोएं, गंदे हाथ न लगने दें


इन बातों का रखें ध्यान 

 6 महीने से छोटे बच्चों पर केमिकल रिपेलेंट न लगाएं, घरेलू नुस्खों में सरसों का तेल, कपूर या तेज चीजें न लगाएं।  बिना डॉक्टर की सलाह कोई क्रीम या दवा न लगाएं। बच्चों को बचाने के लिए मच्छरदानी का इस्तेमाल करें, फुल स्लीव कपड़े पहनाएं, घर में पानी जमा न होने दें
बेबी-सेफ मच्छर रिपेलेंट ही इस्तेमाल करें। अगर काटे हुए हिस्से पर बहुत ज्यादा सूजन हो बुखार आ जाए, बच्चा लगातार रो रहा हो, दाने फैलने लगें तो तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।

पेरेंट्स के लिए जरूरी बात

बच्चे मच्छरों के काटने से इम्यून नहीं होते, बल्कि उन्हें ज्यादा सावधानी की जरूरत होती है। सही इलाज और बचाव से बच्चों को खुजली, इंफेक्शन और गंभीर बीमारियों से सुरक्षित रखा जा सकता है। बच्चों की सुरक्षा में छोटी सावधानी, बड़ी बीमारी से बचा सकती है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Related News

static