ग्लोइंग स्किन पाने के लिए रात को सोने से पहले लगाएं हल्दी वाला दूध
punjabkesari.in Tuesday, Jun 13, 2023 - 10:49 AM (IST)
गर्मी में तेज धूप और प्रदूषण के चलते हमारी त्वचा बेजान और डेड हो जाती है। ऐसे में स्किन में दोबारा ग्लो लाने के लिए आप हल्दी वाले दूध का सहारा ले सकती है। जिसे चेहरे पर लगाने से आपकी त्वचा एकदम मुलायम और सॉफ्ट हो जाएगी। तो चलिए जानते है इसे चेहरे पर लगाने का सही तरीका।
स्किन पर दूध लगाने की जरूरत
जिन लोगों की स्किन ड्राई रहती है वह त्वचा को नर्म और मुलायम बनाने के लिए दूध का इस्तेमाल कर सकते है। बता दें कि दूध का इस्तेमाल हर तरह की त्वचा पर किया जा सकता है। मगर जिन लोगों की स्किन पर कील-मुहांसे व ऐक्ने की समस्या हो वह दूध का इस्तेमाल करने से बचें।
गोरा बनाती है हल्दी
हल्दी में ऐंटी-बैक्टीरियल प्रॉपर्टीज के गुण होते है जो आपकी त्वचा को साफ करने का काम करती है साथ ही यह आपकी त्वचा को सूजन और बंप्स से बचाने में भी मदद करती है।
रूई से लगाएं चेहरे पर
रात को सोने से पहले अगर आप हल्दी वाले दूध का सेवन करते है तो उसे पीने के बाद एक कटोरी में अलग से हल्दी वाले दूध के 4 चम्मच निकाल लें। इस दूध को रुई की मदद से चेहरे पर लगाएं और आधे घंटे के लिए लगा रहने दें। इसके बाद चेहरे पर गुलाबजल का स्प्रे करें और सूती रुमाल से चेहरा साफ कर लें।अब विटमिन-ई का एक कैप्सूल लेकर इसका लिक्विड चेहरे पर लगाएं और इसे लगाए हुए ही सो जाएं। ऐसा दो सप्ताह तक लगातार करें। पहले दिन से ही आपको रिजल्ट दिखना शुरू हो जाएगा।