ऑयली त्वचा को भी चाहिए मॉइश्चराइजर, खरीदते समय इन बातों का रखें ख्याल

punjabkesari.in Saturday, Feb 13, 2021 - 04:32 PM (IST)

जिन लड़कियों की स्किन ऑयली होती है उन्हें कोई भी प्रोडक्ट लगाने पर बेहद खास ध्यान रखना पड़ता है। ऑयली स्किन पर आप कुछ भी लगा लें तो तुंरत ही आपके मुंहासे हो जाते हैं। जिसके बाद मुंहासे ठीक होने के बाद निशान पड़ जाते हैं। सर्दियों का मौसम अब जा रहा है। मौसम के बदलाव के कारण भी स्किन पर काफी इफेक्ट पड़ता है। ऑयली स्किन वाली लड़कियां चेहरे पर अगर कोई क्रीम या मॉइश्चराजर न लगाएं तो भी उनकी स्किन डल हो जाती है। लेकिन आज हम आपको बताते हैं कि अगर आपकी स्किन ऑयली है तो आपको कैसा मॉइश्चराजर लगाना चाहिए। 
PunjabKesari

आपके लिए बेस्ट रहेगा ऐसा मॉइश्चराइजर

जब भी आप कभी  मॉइश्चराइजर खरीदने जा रहे हैं तो आपको इन बातों का खास ख्याल रखना चाहिए। 

1. जेल बेस्ड मॉइश्चराइजर खरीदें
2. वो मॉइश्चराइजर खरीदें जो वॉटर बेस्ड हो 
3. ये ऐसे मॉइश्चराइजर होते हैं जिसके कारण आपकी स्किन से ज्यादा ऑयल नहीं निकलता और इससे आपकी स्किन भी ग्लो करती है। 

न खरीदें ऐसे मॉइश्चराइजर 

अब आपको बता दें कि जब भी आप मार्केट जाएं तो भूल से भी आप ऐसे मॉइश्चराइजर न खरीदें जो ऑयल बेस्ड हो क्योंकि ऐसे मॉइश्चराइजर लगाने के कारण आपकी स्किन पर असर पड़ सकता है क्योंकि यह मॉइश्चराइजर उनके लिए होते हैं जिनकी स्किन ड्राई होती है। इसलिए मॉइश्चराइजर लेते समय इस बात का खास ख्याल रखें कि वो ऑयल बेस्ड न हो। 

मॉइश्चराइजर लगाने के फायदे

PunjabKesari

1. काले धब्बे, पिम्पल्स, ब्लैकहेड्स को करे कम
2. झुर्रियों रहेंगी दूर 
3. स्किन रहेगी हेल्दी
4. त्वचा पर नहीं आएगा खींचाव
5. स्किन होती है मुलायम

अगर आप मॉइश्चराइजर नहीं लगाने चाहते हैं तो आप ये 2 होममेड फेसपैक भी लगा सकती हैं। 

पहला फेस पैक

. इसके लिए आप 3 टेबलस्पून चावल का आटा लें, 1 टीस्पून शहद और टमाटर का जूस लें
.  इसे अच्छे से मिक्स करें और अब आप इसे 15-20 मिनट के लिए चेहरे पर लगाएं
. बाद में आप इसे सिंपल पानी के साथ धो लें

nari

दूसरा फेस पैक 

. इसके लिए आपको चाहिए बादाम व शहद
. 10 बादाम को रातभर भिगोकर रखें अब आप इसकी पेस्ट बना लें
. इसमें आप 1 टीस्पून शहद डालकर मिलाएं
. अब आप इसे अपने चेहरे पर लगा लें और फिर सूखने के बाद चेहरा धो लें। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Janvi Bithal

Recommended News

Related News

static