होममेड पैक लगाओ, गोरी-ग्लोइंग स्किन पाओ
punjabkesari.in Tuesday, Jan 26, 2021 - 03:14 PM (IST)
अगर आपकी स्किन टोन इवन नहीं है या चेहरे पर बहुत ज्यादा काले धब्बे हैं तो परेशान ना हो। आज हम आपको एक ऐसा होममेड पैक बताएंगे, जिससे आप क्लीयर, ग्लोइंग स्किन पा सकती हैं। साथ ही इससे डार्क सर्कल्स, सांवला, सनटैन जैसी परेशानियां भी दूर हो जाएगी। चलिए आपको बताते हैं इस पैक को बनाने व लगाने का तरीका
सामग्री:
आलू का जूस - 1 चम्मच
नींबू का रस - 1 चम्मच
संतरे का रस - 1 चम्मच
नींबू का छिलका
संतरे का छिलका
बनाने का तरीका
सबसे पहले आलू व नींबू का रस निकालें। अब इसे बाउल में अच्छी तरह मिक्स करके 5-7 मिनट के लिए छोड़ दें।
कैसे करें इस्तेमाल?
सबसे पहले फेसवॉश या गुलाब से चेहरे पर जमा धूल-मिट्टी को अच्छी तरह साफ कर लें। अब पैक से चेहरे की मसाज करने के बाद आलू का रस लगाकर 10-15 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद नींबू के छिलके से चेहरे की 15 मिनट मसाज करें और फिर ठंडे पानी से साफ कर लें। इसके बाद आप चेहरे पर बादाम या एलोवेरा जैल से 2 मिनट मसाज करके छोड़ दें। अगर आप इसका यूज रात में कर रहीं है तो मसाज के लिए नाइट क्रीम का यूज करें।
कितनी बार करें इस्तेमाल?
आप इस पैक का इस्तेमाल हफ्ते में 3-4 बार इस्तेमाल कर सकती हैं। ध्यान रखें कि इस पैक के बाद मेकअप का यूज ना करें।
अगर नींबू से हो एलर्जी तो क्या करें?
अगर आपको नींबू से एलर्जी है तो आप उसकी बजाए संतरे का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए आपको बस नींबू की बजाए संतरे के रस व छिलके का यूज करना होगा।