आंखों की शेप के अनुसार लगाएं आईलाइनर, सुंदरता  में लग जाएंगे चारचांद

punjabkesari.in Sunday, May 05, 2024 - 09:58 AM (IST)

आईलाइनर को अगर सही तरीके से लगाया जाए तो ये हमारी पुरी लुक में चार चांद लगा देता है। महिलाएं इसे अपने रूटीन मेकअप में जरूर शामिल करती हैं। लेकिन कुछ लड़कियां एसी भी हैं जिन्हें आईलाइनर लगाना बिल्कुल भी नहीं आता वह बस पलकों के ऊपर से एक स्ट्रेट लाइन खींच लेती हैं। लेकिन अगर आईलाइनर को आंखों की शेप के अनुसार लगाया जाए तो यह और भी आकर्षक लुक देने का काम करता हैं। ऐसे में हम आपको आज बताएंगे आप किस तरह शेप के अनुसार आईलाइनर लगाएं।

क्लोज सेट आइस

PunjabKesari

जिन लोगों की आंखें छोटी होती हैं उन्हें क्लोज सेट आइस कहते हैं। इस तरह की आंखों पर डबल विंग आईलाइनर अच्छा लगता है। इसे लगाने के लिए आंखों की अपर लैश लाइन पर लाइनर लगाते हुए विंग निकालें और फिर लोअर लैश लाइन पर भी इसी तरह लाइनर लगाकर विंग निकालकर जोड़ें। आपकी आंखें थोड़ी बड़ी भी लगेंगी और सुंदर भी।

अपटर्न आई

इस शेप की आंखों में आईलाइनर लगाते समय आउटर कॉर्नर से हल्का सा विंग दें। अपटर्न आई आमतौर पर बादाम शेप की आंखों की तरह होती है। आंखों के आउटर कॉर्नर पर अधिक ध्यान दें। लोअर लैश लाइन पर हल्के हाथों से आईलाइनर लगाएं और इनर टियर डक्ट पर बिल्कुल न जाएं।

राउंड आई शेप

जिन लड़कियों की आंखें गोल होती हैं उन्हें ज्यादातर बड़ी आंखों वाली कहा जाता है। इन आंखों पर क्रीज भी साफ देखी जा सकती है। इस तरह की आंखों पर लाइनर लगाने से पहले ध्यान रखा जाता है कि आंखें और ज्यादा गोल ना नजर आएं। इस तरह की आंखों पर लाइनर लगाने के लिए आंखों के अंदरूनी किनारों पर लाइनर को पतला रखें और पीछे की तरफ ले जाते हुए लाइनर मोटा करें।

आलमंड आई शेप

PunjabKesari

बादाम शेप की आंखें बड़ी ही खूबसूरत लगती हैं। इस शेप में बाहर के कॉर्नर में नैचुरल लिफ्ट होता है और इस वजह से कभी-कभी नीचे की लैश लाइन ऊपर की लैश लाइन से थोड़ी सी बड़ी दिखाई देती है। तो इनको बराबर करने के लिए डार्क कलर की पेंसिल या शैडों को आंखों के बाहर के नीचे वाले कॉर्नर पर इस्तेमाल करें।

डाउनटर्न आई

डाउनटर्न आई पर बहुत साधारण तरीके से आईलाइनर लगाना चाहिए। आंखों को बड़ा और शार्प दिखाने के लिए आउटर कॉर्नर तक हल्का फ्लिक करें। मेकअप आर्टिस्ट इस तरह की आंखों को सुंदर दिखाने के लिए इनर कॉर्नर पर सिमरी आई शैडो या पेंसिल का यूज करते हैं।

हुडेड आई शेप

इस तरह की आंखों को ऐसे मेकअप की जरूरत होती है जो हुड एरिया को छोटा दिखाएं। डार्क आईशैडो का इस्तेमाल करें। इसे फिर इसे क्रीज से ऊपर आईशैडो तक ले जाएं। टॉप वॉटरलाइन को टाइटलाइन करें और लैश के बेस को भी मोटा करें। फिर मस्कारे के कई कोट लगाएं।

डीप सेट आई

PunjabKesari

आईलाइनर आउटर कॉर्नर से लगाना शुरू करना चाहिए। डीप सेट आई पर बहुत अधिक लंबा या मोटा आईलाइनर नहीं लगाना चाहिए। इससे आंखों का आकार छोटा दिखता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vandana

Recommended News

Related News

static