सलमान खान के बाद अब अंकिता लोखंडे ने भी लिया बड़ा फैसला, USA  में होने वाला शो किया कैंसिल

punjabkesari.in Wednesday, Apr 30, 2025 - 05:01 PM (IST)

नारी डेस्क: कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है, जिसमें कई मासूमों की हत्या कर दी गई। इस घटना का देश ही नहीं पूरी दुनिया में विरोध किया गया। इस दुख की घड़ी में कई स्टार ने अपने शो कैंसल कर दिए हैं। अब टीवी की जानी- मानी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने भी अपने यूएसए का शो रद्द कर दिया है, जिसकी जानकारी उन्होंने खुद दी है। 

PunjabKesari
अंकिता ने अपने पोस्ट में लिखा- सभी को नमस्कार, भारी मन से मैं यह बताना चाहता हूं कि हम अपने आगामी यूएसए शो रद्द कर रहे हैं। पहलगाम में हुए दुखद आतंकी हमलों और हमारे देश के दर्द को देखते हुए, मुझे लगता है कि इस समय टूर को आगे बढ़ाना सही नहीं होगा। मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं। एक भारतीय के रूप में, मैं इस दिल दहला देने वाली क्षति पर शोक व्यक्त करने वाले सभी लोगों के साथ खड़ी हूं।
 

अंकिता ने आगे लिखा- टूर को स्थायी रूप से रद्द नहीं किया गया है - हम इसे बाद की तारीख में पुनर्निर्धारित करेंगे जब स्थिति अधिक उपयुक्त लगेगी। मैं जल्द ही बेहतर और अधिक शांतिपूर्ण परिस्थितियों में आप सभी से मिलने की उम्मीद करता हूं।आपके प्यार, समझ और निरंतर समर्थन के लिए धन्यवाद। इससे पहले सलमान खान ने भी अपना प्रस्तावित यूनाइटेड किंगडम दौरा रद्द कर दिया था, इसके लिए उन्होंने फैंस से माफी भी मांगी थी। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Related News

static