बेबी बंप फ्लाॅन्ट करते हुए अनीता हसनंदानी हुई इमोशनल, बोलीं- मां के रूप में लूंगी जन्म
punjabkesari.in Wednesday, Jan 27, 2021 - 04:11 PM (IST)

टीवी सीरियल 'ये हैं मोहब्बतें' से घर-घर में पॉपुलर हुई अनीता हसनंदानी के घर जल्द ही नन्हा मेहमान आने वाला है। इन दिनों वह अपनी प्रेग्नेंसी पीरियड को एन्जाॅय कर रही हैं। इसके साथ ही वह सोशल मीडिया पर अपनी प्रेग्नेंसी से जुड़ी जानकारी भी शेयर करती रहती हैं। हाल ही में अनीता हसनंदानी ने बेबी बंप फ्लाॅन्ट करते हुए अपनी एक तस्वीर फैंस के साथ शेयर की है। इसके साथ ही उन्होंने एक बेहद खास दिल छू लेने वाला कैप्शन लिखा है।
एक्ट्रेस ने फ्लाॅन्ट किया बेबी बंप
एक्ट्रेस अपनी इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने फोटोशूट की एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर शेयर की है। इसी के साथ कैप्शन में एक्ट्रेस ने पारितोष त्रिपाठी की एक कविता लिखी है।
'जन्म लूंगी मां के रूप में'
अनीता हसनंदानी ने जो कविता लिखी वो कुछ इस तरह है...
किसी किताब के रूप में नहीं
किसी poetry में नहीं
अपने भीतर कुछ रच रही हूं
कुछ अनदेखा सा
कुछ रच रही हूं
या कोई मुझे रच रहा है
उसके आने से
जन्म लूंगी मैं
मां के रूप में...
अनीता की पोस्ट
आपको बता दें साल 2013 में अनीता हसनंदानी ने बिजनेसमैन रोहित रेड्डी से गोवा में शादी की थी। दोनों जिम में पहली बार एक-दूसरे को मिले थे। इसी दौरान रोहित अनीता को अपना दिल दे बैठे। दोनों की शादी को लगभग 7 साल बीत चुके है लेकिन शादी के इतने सालों बाद भी इनका का प्यार पहले जैसा ही बना हुआ है।