ट्रेडिशनल आउटफिट पहन सिंपल में भी स्टाइलिश दिखीं अमृता राव

punjabkesari.in Saturday, Jan 20, 2018 - 03:28 PM (IST)

बॉलीवुड हसीनाएं अपनी लुक के साथ एक्सपेरिमेंट करती ही रहती हैं। कभी ट्रेडीशनल तो कभी वैस्टर्न में इनका स्टाइल लोगों को खूब आकर्षित भी करता है। बी टाउन की सिंपल ब्यूटी मानी जाने वाली एकट्रेस अमृता राव अपनी सादगी के लिए भी जानी जाती हैं। हाल ही में भुवनेश्वर में हुए एक इवेंट में अमृता ट्रेडिशनल अवतार में नजर आई। ब्लू कलर की इस ड्रेस में वह बहुत खूबसूरत दिखाई दे रहीं थी। 
PunjabKesari

अमृता की यह ड्रेस लेबल ekaya द्वारा डिजाइन की गई थी। जो इकाया की फेस्टिव कलैक्शन 'The Turkish Tales' से ली गई थी। हैंड वुवन सिल्क से तैयार की गई यह अनारकली ड्रैस उन पर खूब जंच रही थी। 

PunjabKesari

इसके अलावा ड्रैस के साथ कॉपर कलर का नेकलेस और रिंग बहुत अच्छे लग रहे थे। मेकअप की बात करें तो लाइट मेकओवर के साथ उन्होने बालों को खुला छोड़ रखा था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Related News

static