अमिताभ ने 50 हजार में खरीदी दिव्यांग की बनी यह पेंटिंग

punjabkesari.in Wednesday, Feb 05, 2020 - 06:13 PM (IST)

बॉलीवुड के बिग बी अपने काम के साथ अपने सोशल वर्क के लिए भी बहुत पसंद किए जाते है। बिग बी आए दिन किसानों, बाढ़ पीड़ितों और सूखे से प्रभावित लोगों के लिए हमेशा ही डोनेशन करते रहते है। वहीं हाल ही में अमिताभ बच्चन द्वारा किए गए एक काम ने न केवल सबका दिल जीत लिया बल्कि उसे चर्चा का विषय भी बना दिया। हाल ही में एक दिव्यांग अमिताभ के पास अपनी पेटिंग लेकर पहुंचा तो अमिताभ बच्चन ने उसे 50 हजार रुपये में खरीद लिया।

PunjabKesari

बता दें दिव्यांग आयुष के हाथ काम नहीं करते है और उन्होंने यह पेटिंग अपने पैरों से बनाई है। जिसे बनाने में उसे 8 दिन का समय लगा। इस पेटिंग को देखने के बाद बिग बी ने उसे खुद मुंबई में मिलने के लिए बुलाया और 20 मिनट की मुलाकात की। आयुष ने यह पेटिंग कौन बनेगा करोड़पति के लुक में बनाई है। आयुष ने सबसे पहले पेटिंग बना कर अमिताभ बच्चन को ट्वीट किया था जिसके बाद अमिताभ ने उनके पूरे परिवार को मुंबई बुलाया। 

PunjabKesari

आयुष की मां सरोज कुंडल का कहना है कि उनका अनुभव काफी अच्छा रहा है और वह काफी खुश है।  इस प्रयास में उसके दोस्त चेतन गांधी और सुरेश जुम्मानी का काफी योगदान है। इस मुलाकात में दिव्यांश ने अमिताभ को बताया कि वह उनके साथ हॉट सीट पर बैठना चाहता है। जिसके बाद अमिताभ ने कहा कि- आयुष कौन बनेगा करोड़पति 12 सीजन में अतिति बनेगे। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

khushboo aggarwal

Related News

static