इस अभिनेता ने सोनू सूद को बताया सफलता का कारण, एक्टर बोले- आपने अपना भाग्य खुद लिखा
punjabkesari.in Monday, Dec 28, 2020 - 02:31 PM (IST)
बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद इन दिनों बिना रूके लोगों की मदद कर रहे हैं। कोरोना काल से शुरू हुई उनकी यह मदद आज भी रूकी नहीं है। आज भी अगर उनसे कोई मदद मांगे तो एक्टर कभी पीछे नहीं होते हैं। सोनू सूद के फैंस तो उनकी दरियादिली के कारण उनका धन्यावाद करते रहते हैं लेकिन अब इस बीच बॉलीवुड एक्टर अमित साध ने भी एक्टर का धन्यावाद किया है।
Not many know that my first break was given to me by Sonu bhai. It's because of him where I am today. This goodness that he is doing now that people are talking about is not something that is just activated. I think he has been doing this from many many years. https://t.co/B7vBz67T3J
— Amit Sadh (@TheAmitSadh) December 27, 2020
सोनू सूद को बताया सफलता का कारण
दरअसल अमित साध ने सोनू सूद को सफलता का कारण बताते हुए एक ट्वीट किया है। शेयर किए गए ट्वीट में अमित साध ने लिखा , 'लोग यह बात नहीं जानते हैं कि मुझे पहला ब्रेक सोनू भाई ने दिया था। आज मैं जहां हूं, उनकी वजह से ही हूं। आज उनके भलाई के कामों की लोग चर्चा कर रहे हैं, लेकिन यह ऐसी चीज नहीं है कि इसकी अभी से शुरुआत हुई है। वह यह काम सालों से कर रहे हैं।' आपको बता दें कि सोनू सूद की हाल में एक पुस्तक IamNoMessiah रिलीज हुई है और इसी की एक वीडियो को शेयर करते हुए अमित साध ने यह ट्वीट किया।
सोनू सूद का आया रिएक्शन
अमित साध के इस ट्वीट पर सोनू सूद ने भी जवाब दिया है। सोनू सूद ने ट्वीट करते हुए लिखा , 'भाई, आप रूल के लिए पैदा हुए हैं। आपने अपना भाग्य खुद लिखा है। मैं भाग्यशाली हूं कि इस यात्रा में आपके साथ रहने का मौका मिला है। भाई आप पर गर्व है। अपनी जिंदगी में और सफलताएं जोड़ते रहिए।' सोनू सूद का यह जवाब हर किसी का दिल जीत रहा है।
Bhai you were born to rule. You wrote your own destiny. I was just fortunate enough to be a catalyst in your amazing journey. So proud of you my brother. Keep adding feathers to your cap ❤️ https://t.co/5w6GCmxOH6
— sonu sood (@SonuSood) December 27, 2020
फैन को दिया सरप्राइज
आपको बता दें कि हाल ही में सोनू सूद ने क्रिसमस के मौके पर अपने एक फैन के फूड स्टॉल पर जाकर उन्हें सरप्राइज भी दिया था । वहां जाकर सोनू सूद ने फ्राइड राइस खाए और कुकिंग भी की थी।