करोड़पति बिजनेसमैन को डेट करने पर ट्रोल हुई अमीषा पटेल, लोग बोले- ये गर्लफ्रेंड कम मां ज्यादा लग रही है।

punjabkesari.in Thursday, Nov 14, 2024 - 04:56 PM (IST)

नारी डेस्क: बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल अचानक से चर्चाओं में आ गई। सोशल मीडिया पर उनकी कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिनमें वह बिजनेस टायकून निर्वाण बिड़ला के साथ कोज़ी नजर आई। इस तस्वीर के वायरल होते ही लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। यूजर्स का कहना है कि उनका दिल हमेशा करोड़पति पर ही आता है। वहीं दोनों की उम्र को लेकर भी कई तरह की बातें की जा रही हैं। 

PunjabKesari
कुछ दिन पहले 'गदर' अभिनेत्री ने एक तस्वीर साझा की, जिसमें निर्वाण अमीषा को  से गले लगाते हुए दिखाई दे रहे थे, दोनों कैमरे के लिए बड़ी मुस्कान बिखेर रहे थे। दोनों एक रेस्तरां में एक साथ अपना समय बिताते हुए दिखाई दिए। इस पोस्ट के साथ अमीषा ने लिखा-  "दुबई - मेरे प्रिय @nirvaanbirla के साथ प्यारी शाम," साथ में कई लाल दिल वाले इमोजी भी जोड़ी। 

PunjabKesari
दिलचस्प बात यह है कि निर्वाण ने जवाब देते हुए कहा, "बहुत मज़ा आया! लव यू।" अब ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। फोटो पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा- "अमीषा को अमीर आदमी पसंद हैं।" दूसरे ने कमेंट किया- "आप उनकी मां की तरह दिखती हैं।" ट्रोल्स में से एक ने अभिनेत्री की उम्र को लेकर शर्मिंदगी जताते हुए लिखा- "19 साल छोटा है।" 

PunjabKesari
एक और नाराज यूजर ने कमेंट किया- "बॉलीवुड में बहुत अमीर और बहुत सफल शुरुआत से लेकर यहां तक ​​का यह सबसे बड़ा पतन है।" अमीषा जहां 49 साल की हैं, वहीं निर्वाण 30 साल के हैं।पटेल की लव लाइफ की बात करें तो अभिनेत्री का नाम कुछ जानी-मानी हस्तियों के साथ जुड़ा है 2000 के दशक की शुरुआत में उनके रिश्ते ने काफ़ी सुर्खियां बटोरीं, कथित तौर पर इसकी शुरुआत "आप मुझे अच्छे लगने लगे" की शूटिंग के दौरान हुई। हालांकि, कुछ सालों बाद उनका रोमांस खत्म हो गया। बाद में, अमीषा को कथित तौर पर लंदन के उद्यमी कनव पुरी से प्यार हो गया। हालांकि 49 की उम्र में वह अभी भी सिंगल हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Related News

static